Thursday, December 4, 2025

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के फैंस को लगा बड़ा झटका, इस फेमस किरदार ने शो कहा अलविदा

Yeh Rishta kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में समृद्धि शुक्ला रोहित पुरोहित लीड रोल में नजर आ रहे हैं। रोहित पुरोहित अरमान के किरदार में नजर आ रहे हैं तो वही समृद्धि शुक्ला अभीर के किरदार में नजर आ रही है इन दिनों इस टीवी शो में देखने को मिल रहे हैं। इन दोनों अरमान और रुही की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है। वहीं अब इसी बीच इस शो के फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है। शो के महत्वपूर्ण किरदार ने शो को अलविदा कह दिया है।

इस फेमस किरदार ने शो को कहा अलविदा

अभी कुछ दिन पहले ही देव और चारु की लव स्टोरी ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाई गई थ। चारु और देव की वजह से ही अरमान और अभीर का रिश्ता टूट गया। वही अब इसी बीच खबर सामने आ रही है कि शो में देव सर का किरदार निभाने वाले विनीत रैना ने इस शो को छोड़ दिया है। विनीत रैना ने कहा कि वह शोहार्दपूर्ण तरीके से अलग हो गए हैं और उनके‌ और डीकेपी टीम के बीच कोई प्रॉब्लम नहीं है। विनीत रैना ने इसके पीछे की वजह भी बताई है कि उन्होंने आखिर यह शो क्यों छोड़ा है।

विनीत रैना ने बताया शो छोड़ने का कारण

विनीत रैना ने शो छोड़ने के पीछे का कारण बताते हुए कहा है कि,’समय के साथ देव के लिए स्क्रीन स्पेस कम हो गया है। उन्हें नहीं पता कि स्क्रीन पर कम समय बिताने के पीछे क्या कारण था, लेकिन निश्चित रूप से उनके मन में टीम के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत नहीं है, क्योंकि राजन शाही उनके लिए परिवार की तरह है।’ वह बहुत जल्द ही किसी अन्य प्रोजेक्ट्स में राजन शाही और टीम के साथ काम करेंगे।

Read More-फैंस के बाद पत्नी भी छोड़ेंगी हार्दिक का साथ? पांड्या और नताशा के रिश्ते में आई दरार

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img