Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने फैंस को एक प्यारा सरप्राइज दिया, जब पैपराजी ने उन्हें रणबीर कपूर के साथ नहीं, बल्कि अपनी मां सोनी राजदान के साथ मूवी थिएटर के बाहर स्पॉट किया। आलिया और उनकी मां ‘वॉर 2’ देखने पहुंचीं, जहां दोनों का कूल और कैजुअल अंदाज़ कैमरे में कैद हो गया। मां-बेटी की यह आउटिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं कि स्टारडम के बीच भी आलिया परिवार के लिए वक्त निकालती हैं।
सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक में दिखीं आलिया
थिएटर के बाहर आलिया ने ब्लैक डेनिम और व्हाइट टी-शर्ट के साथ हल्की जैकेट पहनी थी, वहीं उनकी मां सोनी राजदान भी बेहद एलिगेंट अंदाज़ में नज़र आईं। आलिया का नो-मेकअप, नेचुरल लुक उनके कंफर्ट और कॉन्फिडेंस को साफ बयां कर रहा था। उन्होंने मीडिया को स्माइल देकर पोज़ भी दिए, जबकि मां-बेटी के बीच की हंसी-मज़ाक भरी बातचीत पैपराजी के कैमरों में कैद हो गई। आलिया ने इस दौरान हाथ में पॉपकॉर्न का पैकेट भी थाम रखा था, जिससे साफ था कि वह पूरी तरह से मूवी टाइम का मज़ा लेने आई हैं।
View this post on Instagram
फैंस में बढ़ी ‘वॉर 2’ की उत्सुकता
आलिया और उनकी मां की यह मूवी डेट एक और वजह से खास हो गई—क्योंकि ‘वॉर 2’ को लेकर फैंस में पहले से ही काफी उत्साह है। फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन, बड़े स्टार्स और इंटरनेशनल लेवल का विजुअल ट्रीट देखने को मिलेगा। आलिया के थिएटर विजिट के बाद फैंस के बीच यह चर्चा भी शुरू हो गई कि क्या एक्ट्रेस इस फिल्म से किसी तरह जुड़ी हैं, या फिर यह सिर्फ एक फैमिली आउटिंग थी। सोशल मीडिया पर इस कयासबाज़ी के साथ-साथ मां-बेटी की खूबसूरत बॉन्डिंग की तस्वीरें ट्रेंड कर रही हैं, और फैंस उन्हें “प्योर फैमिली गोल्स” बता रहे हैं।
Read more-खाटू से लौट रहे थे, लेकिन मंज़िल से पहले मौत ने रोका रास्ता… दौसा में हुआ खौफनाक हादसा