Wednesday, December 3, 2025

सागर ठाकुर से मारपीट करने के बाद एल्विश यादव का आया रिएक्शन, वीडियो शेयर कर कही ये बात

Elvish Yadav: बिग बॉस ओट 2 विनर एल्विश यादव इस वक्त पूरे देश में ट्रोल किया जा रहे हैं। एल्विश यादव के खिलाफ ‘अरेस्ट एल्विश’ के नाम का ट्रेंड भी चल रहा है। सागर ठाकुर के साथ मारपीट के बाद एल्विश यादव बुरी तरह फस चुके हैं एल्विश यादव को इस वक्त काफी खरी खोटी सुनाई जा रही है। अब इस मामले पर एल्विस यादव का रिएक्शन आया है और उन्होंने सफाई भी दी है।

मारपीट के मामले पर एल्विश यादव का आया रिएक्शन

मारपीट के मामले को लेकर एल्विस यादव ने सफाई देते हुए वीडियो शेयर किया और कहा,’मुझे लेकर बहुत सारी वीडियो वायरल हो रही है एक वीडियो मे मैं मैक्सटर्न पर हाथ उठा रहा हूं और दूसरी वीडियो मे मैक्सटर्न मुझे लेकर बोल रहा है कि एलविश यादव एक गुंडा है और वह मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इन सब के बावजूद भी लोग मुझे गलत समझ रहे हैं। सागर ठाकुर ने सिर्फ एक साइड की बात बात कर सबको मेरे खिलाफ कर दिया है लेकिन मैं एक-एक करके सारी बातें क्लियर करूंगा। मैं चाहता हूं कि आप लोगों को दोनों साइड की स्टोरी जानी चाहिए यह जो लोग मेरे खिलाफ इकट्ठे होकर आवाज उठा रहे हैं यह सब मैं साल 2020 से झेल रहा हूं…।’

एल्विस यादव ने दी सफाई

एल्विश यादव ने आगे सफाई देते हुए कहा,’सागर ठाकुर के हर एक ट्वीट आपको मेरे खिलाफ मिल जाएंगे वह हमेशा से मुझे पोक करते हुए मिल जाएगा। मेक्सटर्न से सूट के दौरान जब भी उनकी मुलाकात हुई तो उन्होंने सोचा कि यह मेरे फैंस को गवार क्यों कहता है और मुझे खराब क्यों कहता है। जब उनकी मैक्सटर्न से बातचीत हुई तो सागर ने उनसे कहा कि मैं तुझे और तेरे परिवार को जिंदा जला दूंगा। इसके बाद एलविश यादव को गुस्सा आया और उन्होंने मे मैक्सटर्न से उनकी लोकेशन मांगी जब वह उससे मिलने गए तो सागर भी अकेला नहीं उसके साथ भी चार लोग थे।’

Read More-देर रात मलाइका अरोड़ा को घर छोड़ने पहुंचे अर्जुन कपूर, कैमरे से बचती नजर आई एक्ट्रेस

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img