Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव इस समय बहुत ही ज्यादा चर्चा में आ गए हैं। मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव मुसीबत में पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एल्विश यादव पर पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने और अन्य कई तरह के गंभीर रूप लगाए हैं जिस पर एल्विश यादव ने अपना पहला रिएक्शन दिया है।
एल्विश यादव ने तोड़ी चुप्पी
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने इसी बीच अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एल्विश यादव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में खुद पर लगे आरोपों पर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एल्विश यादव कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “मैंने सुबह देखा कि मेरे खिलाफ कैसी-कैसी न्यूज फैल रही है। मीडिया में हर जगह हो रहा है कि एल्विश यादव अरेस्ट हो गए, एल्विश यादव नशीले पदार्थ के साथ ऐसे-ऐसे पकड़े गए। ये सारी चीजें जो मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मेरे पर लगे हैं वो बेबुनियाद हैं।’ एल्विश यादव ने खुद पर लगी आरोपी को खारिज कर दिया है और कह रहे हैं कि उनका इस मामले से कुछ भी लेना-देना नहीं है।
🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/13WLDKJzYb
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
पुलिस का सहयोग करने की कही बात
इस वीडियो में एल्विश यादव ने आगे कहा है “जितने भी आरोप उन पर लगे हैं वो फेक हैं इनमें एक पर्सेंट भी सच्चाई नहीं है। मैं यूपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं। मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं मीडिया मेरा नाम खराब ना करे। जो भी आरोप लग रहे हैं कि उनसा मेरा कोई लेना देना नहीं।” हालांकि एल्विश यादव के खिलाफ यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। नोएडा पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। एल्विश यादव के बातों में कितनी सच्चाई है यह तो आगे पुलिस की खोजबीन में ही पता चलेगा।