Sunita Ahuja On Govinda: गोविंद भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हो लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। गोविंदा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। गोविंदा(Govinda) की अपनी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है। अब इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा(Sunita Ahuja) ने अपने रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे कर दिए हैं।
सुनीता आहूजा ने किया बड़ा खुलासा
अभी हाल ही में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ एक इंटरव्यू में पहुंचे थे। जहां पर गोविंदा की पत्नी ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की। जब सुनीता आहूजा से पूछा गया कि फीमेल को-स्टार्स के साथ गोविंदा के काम करने पर वह कैसा महसूस करती हैं तो सुनीता ने कहा,’उनका रिश्ता नॉर्मल पति और पत्नी की तरह नहीं चलता है। आज तक भी नहीं लगा कि हम हस्बैंड और वाइफ हैं।” वही सुनीता ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह अक्सर गोविंदा को चिढ़ाते हुए कहती हैं मुझे आज तक विश्वास नहीं हो रहा है तू मेरा पति है।”
गोविंदा ने दी एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता गोविंदा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में निकाली हैं। गोविंदा ‘हीरो नंबर वन’, ‘कुली नंबर वन’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आए हैं। वही आखिरी बार कॉमेडी रंगीली राजा में नजर आए थे। हालांकि काफी लंबे समय से गोविंदा फिल्मों की दुनिया से दूर हैं।