Diljit Dosanjh: फेमस पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ बीते कुछ समय से लगातार अपनी प्रोफेशनल लाइफ के कारण सबसे ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार 3 कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है जिसमें दिलजीत दोसांझ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया अमीर के साथ नजर आए थे जिस कारण इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया लेकिन पाकिस्तान में दिलजीत दोसांझ की फिल्म रिलीज हुई है। इसके बाद दिलजीत दोसांझ बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग से दिलजीत दोसांझ ने वीडियो शेयर किया है। जिसमें दिलजीत दोसांझ बारिश में बॉर्डर 2 के सेट पर स्टार कास्ट के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।
दिलजीत दोसांझ ने बारिश में की मस्ती
मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉर्डर 2 की शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिलजीत दोसांझ ने शूटिंग के पूरे दिन के बारे में मजाकिया अंदाज में बताया है। बॉर्डर 2 के सेट पर शूटिंग चल रही होती है तभी अचानक बारिश आ जाती है जिसके बाद दिलजीत दोसांझ बारिश में मस्ती करते हुए नजर आते हैं इस दौरान दिलजीत दोसांझ के साथ वरुण धवन को भी मजे करते हुए देखा जाता है। दिलजीत दोसांझ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “टेंशन नहीं मित्रों , हम मजे करेंगे! बारिश के कारण शूटिंग थोड़ी देर के लिए रुक गई , लेकिन मस्ती नहीं रुकी।”
View this post on Instagram
बॉर्डर 2 की चल रही शूटिंग
बॉर्डर 2 फिल्म में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं जहां पर बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगी इसके अलावा बॉर्डर 2 फिल्म में दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी एक्टिंग करते हुए दिखाई देंगे। यह सभी एक्टर बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। बॉर्डर 2 फिल्म को 23 जनवरी साल 2026 को बड़े पर्दे पर लॉन्च किया जाएगा।
Read More-एक्स गर्लफ्रेंड के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए सलमान खान, संगीता बिजलानी के साथ दिए पोज