Arjun Kapoor: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। ‘सिंघम अगेन’ फिल्म में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) विलेन डेंजर लंका का रोल निभा रहे हैं। अर्जुन के किरदार को भी काफी पसंद किया जा रहा है। वही अर्जुन कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं अर्जुन कपूर का मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) के साथ ब्रेकअप हो चुका है। अब इसी बीच अर्जुन कपूर ने खुलासा किया कि वह डिप्रेशन के साथ-साथ एक बीमारी से जूझ रहे हैं।
डिप्रेशन से जूझ रहे थे अर्जुन कपूर?
अर्जुन कपूर ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि,’मुझे नहीं पता था कि मैं डिप्रेशन में हूं मुझे यह भी समझ नहीं आ रहा था कि कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मैं कभी भी नेगेटिव पर्सन नहीं रहा लेकिन उस वक्त में काफी नकारात्मक सोच रहा था। औरों को काम करते देखा तो मुझे लगता था कि मैं यह काम नहीं कर पाऊंगा। क्या मुझे मौका मिलेगा। फिर जब कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर चल क्या रहा है तो मैं डॉक्टर की मदद ली। मैं थैरेपिस्ट के पास गया फिर पता चला कि मुझे हल्का डिप्रेशन है।’
इस बीमारी से जूझ रहे हैं अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर ने खुलासा किया कि वह हाशिमोटो बीमारी से जूझ रहे हैं। जो थायराइड बीमारी जैसा है। इसमें वजन भी बढ़ जाता है इससे मेरी बॉडी काफी परेशानी भी झेलती है। यह बीमारी उन्हें तब हुई जब 30 साल के थे।’ इतना ही नहीं अर्जुन कपूर ने खुलासा किया कि ये बीमारी उनकी मां मोना कपूर और बहन अंशुला कपूर को भी है।
Read More-देर रात पत्नी कैटरीना कैफ को एयरपोर्ट पर छोड़ने आए विक्की कौशल,एक्ट्रेस ने दिए मुड़-मुड़कर पोज