Thursday, December 4, 2025

जया बच्चन के साथ दिखे धर्मेंद्र, तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘मेरी प्यारी गुड़िया…’

Dharmendra And Jaya Bacchan: बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी दिग्गज अभिनेताओं की बात होगी तब धर्मेंद्र का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। धर्मेंद्र बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं और धर्मेंद्र ने अपनी एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्में दी हैं। 88 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और उन्होंने हाल ही में फेमस अभिनेत्री जया बच्चन के साथ एक तस्वीर साझा की है।

जया बच्चन के साथ धर्मेंद्र ने शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 88 साल के हो चुके हैं और वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं धर्मेंद्र आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ साझा करते रहते हैं। इसी बीच फेमस एक्टर धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन के साथ एक तस्वीर साझा की है। जिसमें धर्मेंद्र कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके पीछे जया बच्चन को देखा जा सकता है। धर्मेंद्र ने इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा “ हमेशा मेरी प्यारी गुड़िया रहेगी। वह एक शानदार कलाकार हैं और हमेशा मेरे बारे में अच्छी बातें करती हैं।”

इस फिल्म में फिर से नजर आए थे जया और धर्मेंद्र

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री जया बच्चन और सुपरस्टार धर्मेंद्र की जोड़ी को एक बार फिर से बड़ी स्क्रीन पर देखा गया था क्योंकि धर्मेंद्र और जया बच्चन रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में एक साथ नजर आए थे। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में धर्मेंद्र जया बच्चन की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणवीर सिंह और खूबसूरत हसीना आलिया भट्ट ने मुख्य किरदार निभाया था।

Read More-विक्रांत मैसी ने अचानक एक्टिंग से लिया संन्यास, बताया क्यों छोड़ रहे फिल्म इंडस्ट्री?

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img