‘शादी के दो महीने बाद ही चहल को रंगे हाथ पकड़ा था…’,धनश्री वर्मा का सनसनीखेज दावा

धनश्री वर्मा ने रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि शादी के दो महीने बाद ही उन्होंने चहल को रंगे हाथ पकड़ा था।

60
Yuzvendra Chahal

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा का तलाक पहले से ही चर्चा का विषय रहा है। अब एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में है। दरअसल, धनश्री रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं और शो के दौरान उन्होंने अपने टूटे रिश्ते पर चौंकाने वाला बयान दिया है। धनश्री ने दावा किया कि चहल का शादी के महज दो महीने बाद ही एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और उन्होंने खुद अपने पति को रंगे हाथों पकड़ा था।

‘राइज एंड फॉल’ की क्लिप ने मचाया हंगामा

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे शो के एक क्लिप में धनश्री वर्मा अपनी जिंदगी से जुड़े राज़ खोलती नजर आ रही हैं। इस क्लिप में एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर कुब्रा सैत से बातचीत कर रही थीं। जब कुब्रा ने पूछा – “आपको कब लगा कि ये रिश्ता अब नहीं चल सकता?” तो धनश्री ने बिना हिचक जवाब दिया – “पहले साल ही, दूसरे महीने में ही उसे रंगे हाथ पकड़ लिया था।” उनका यह बयान सुनते ही कुब्रा सैत भी हैरान रह गईं।

शादी और तलाक पर खुलकर बोलीं धनश्री

धनश्री ने आगे बताया कि उनकी शादी जितनी शान-ओ-शौकत के साथ हुई थी, उतनी ही जल्दी टूट भी गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन भरोसे के टूट जाने के बाद साथ रहना संभव नहीं था। उनके मुताबिक, “अगर किसी शादी की नींव में ईमानदारी ही न रहे, तो फिर उस रिश्ते का टिकना नामुमकिन है।” यह बयान सुनकर शो के बाकी कंटेस्टेंट भी चौंक गए और चर्चा करने लगे कि इतने बड़े क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ में इतनी खामोशी से इतना बड़ा झटका कैसे आया।

चहल की ओर से अब तक खामोशी

धनश्री के इन आरोपों के बाद फैन्स चहल की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक युजवेंद्र चहल की तरफ से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि क्या चहल इस मामले पर चुप्पी तोड़ेंगे या फिर हमेशा की तरह अपनी पर्सनल लाइफ पर कुछ नहीं कहेंगे। वहीं, कुछ फैंस का मानना है कि सच्चाई सिर्फ दोनों के बीच है और इसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर लाना सही नहीं है।

तलाक के बाद दोनों की राहें अलग

तलाक के बाद धनश्री ने एक बार फिर अपने करियर पर ध्यान देना शुरू किया। वह लगातार म्यूजिक वीडियोज़ और रियलिटी शोज़ में नज़र आ रही हैं। दूसरी ओर चहल फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में अपने प्रदर्शन पर फोकस कर रहे हैं। लेकिन ‘राइज एंड फॉल’ में धनश्री का खुलासा उनके रिश्ते की सच्चाई को लेकर नए सवाल खड़े कर रहा है। इस बयान के बाद एक बार फिर से दोनों का अतीत चर्चा में आ गया है और सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Read more-बरेली में दहशत: तौकीर रजा के करीबी नफीस और बेटे समेत 55 गिरफ्तार, शहर में कड़ा सुरक्षा अलर्ट