Thursday, November 13, 2025

22% लिवर काटा गया, फिर भी मुस्कुराती रहीं Deepika Kakkar, 11 सेंटीमीटर ट्यूमर के बाद डॉक्टर भी रह गए हैरान!

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़(Deepika Kakkar) ने एक बार फिर अपनी ज़िंदगी की लड़ाई में बहादुरी का परिचय दिया है। “ससुराल सिमर का” से हर घर में पहचान बनाने वाली दीपिका हाल ही में लिवर कैंसर के गहरे साये से गुज़रीं। उन्होंने खुलासा किया कि उनके लिवर का करीब 22 प्रतिशत हिस्सा, जिसमें 11 सेंटीमीटर का ट्यूमर और पथरी भी शामिल थी, सर्जरी के ज़रिए निकाला गया। जब डॉक्टरों ने उनकी रिकवरी देखी, तो वे खुद हैरान रह गए। इस दर्दनाक सफर के बावजूद दीपिका आज भी अपने फैंस के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने की कोशिश कर रही हैं।

FAPI स्कैन से खुला सच, ट्यूमर तक सीमित था कैंसर

दीपिका(Deepika Kakkar) ने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में अपनी जर्नी साझा की। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें FAPI स्कैन कराने की सलाह दी। जो शरीर में कैंसर कोशिकाओं का पता लगाने के लिए इस्तेमाल होता है। इस स्कैन की रिपोर्ट ने दीपिका और उनके परिवार को राहत दी, क्योंकि कैंसर केवल ट्यूमर तक सीमित था और शरीर के अन्य हिस्सों में नहीं फैला था। दीपिका ने कहा, “अल्हम्दुलिल्लाह, मेरे लिए यही सबसे बड़ी नेमत थी कि कैंसर सीमित रहा और समय पर सर्जरी संभव हो सकी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

परिवार और हौसले ने दिया सहारा, अब नए स्कैन का इंतजार

सर्जरी के बाद दीपिका(Deepika Kakkar) का सफर आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि दर्द, कमजोरी और मानसिक तनाव ने उन्हें कई बार तोड़ने की कोशिश की, लेकिन परिवार के प्यार ने हर बार उन्हें उठाया। उनके पति शोएब इब्राहिम लगातार उनके साथ रहे और हर जांच, हर उपचार में उनका हौसला बढ़ाया। दीपिका अब नवंबर के पहले हफ्ते में एक और FAPI स्कैन करवाने वाली हैं, ताकि यह पता चल सके कि वह पूरी तरह कैंसर मुक्त हैं या नहीं। उन्होंने कहा, “हर रिपोर्ट का इंतजार अब इम्तेहान जैसा होता है, लेकिन मुझे भरोसा है कि इस बार भी मेरी दुआएं रंग लाएंगी।”

Read more-रिठाला मेट्रो के पास रात का कहर: बंगाली बस्ती में धधकी आग ने लील ली 500 झुग्गियां, मौत का सन्नाटा फैला

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img