Sunil Pal Kidnapping Case: कॉमेडियन सुनील पाल का अभी हाल ही में अपहरण हो गया था हालांकि अब वह घर पहुंच गए हैं। वही अभी इस मामले में सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल मेरठ पहुंची उन्होंने मेरठ पुलिस को पूरी कहानी बयां की। सरिता पाल सुनील के दो दोस्तों और एक वकील के साथ बुधवार को मुंबई से मेरठ पहुंची। सरिता खुद भी पैसे से वकील है और वकील की ड्रेस में ही मेरठ के लालकुर्ती थाने पहुंची। इसके बाद वह मेरठ पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिली और उन्होंने बताया कि अपहरण के बाद सुनील सदमें में है इसी वजह से वह मेरठ नहीं आ पाए।
सुनील पाल की पत्नी ने बयां की पूरी दास्तान
सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल ने मेरठ पुलिस के उच्च अधिकारियों को मिलने के बाद अपहरण से लेकर रिहाई तक की पूरी दास्तान बयां की। जब सरिता पाल से वायरल ऑडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वायरल ऑडियो को एडिट कर के वायरल किया गया है। सरिता ने कहा कि अपहरण के बाद सुनील बदहवास थे लिहाजा मेरठ पुलिस को सूचना देने के बजाय वह सीधे मुंबई में अपने घर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।
कुछ लोगों को लिया गया हिरासत में
वहीं एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सुनील पल जो एक कॉमेडियन है इनका केस जीरो एफआईआर मुंबई में दर्ज हुआ था। यह केस कल थाना लाल कुर्ती पुलिस को मिल चुका है। इसमें कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। आपको बता दे कॉमेडियन सुनील पाल को शो करने के बहाने किडनैप कर लिया गया था।
Read More-बेस्टफ्रेंड की कॉकटेल पार्टी में 4 लाख की साड़ी पहन छा गई खुशी कपूर, वायरल हो रही तस्वीरें