रियलिटी शो राइज एंड फॉल में डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने अपनी निजी जिंदगी के कुछ ऐसे राज खोले, जिसने फैंस को चौंका दिया। शो के दौरान धनश्री ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पर सीधे तौर पर धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शादी के महज दो महीने बाद ही उन्होंने चहल को रंगे हाथों पकड़ लिया था। इस खुलासे ने एक बार फिर उनकी शादीशुदा जिंदगी को सुर्खियों में ला दिया है। बता दें कि धनश्री और चहल की शादी 2020 में हुई थी और लंबे समय से दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थीं। आखिरकार मार्च 2025 में दोनों का तलाक हो गया।
चहल का करारा जवाब, “अब इस चैप्टर को क्लोज करना चाहता हूं”
धनश्री के आरोपों पर अब युजवेंद्र चहल ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। चहल ने पलटवार करते हुए कहा, “मेरी और धनश्री की शादी साढ़े चार साल चली। अब भी कुछ लोग उस पुराने रिश्ते को पकड़कर बैठे हैं। अभी भी उनका घर मेरे नाम से चल रहा है, तो शायद वो ऐसा करते रहेंगे।” चहल ने कहा कि उन्हें अब इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता और ये उनका आखिरी बयान है। उन्होंने साफ कहा कि अब वे अपने करियर और जिंदगी पर फोकस कर रहे हैं, और इस चैप्टर को हमेशा के लिए बंद करना चाहते हैं।
View this post on Instagram
फैंस कर रहे हैं दो हिस्सों में बंटवारा, सोशल मीडिया पर भी बहस तेज
धनश्री और चहल के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। कुछ लोग धनश्री का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ चहल के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि दोनों ने अपने करियर की ऊंचाई पर एक-दूसरे का साथ चुना था और उनकी जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था। लेकिन अब उनकी राहें जुदा हो चुकी हैं। चहल के इस बयान से साफ हो गया है कि वो अब इस रिश्ते को पीछे छोड़ चुके हैं, जबकि धनश्री की तरफ से बयानबाज़ी जारी है। ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे इस मामले में और क्या मोड़ आता है।
Read more-भारत के खिलाफ युद्ध का ऐलान? ख्वाजा आसिफ बोले – ‘इस बार फतेह हमारी होगी’