Monday, January 26, 2026

Border 2 Worldwide BO Day 3: बॉक्स ऑफिस पर थमी नहीं ‘बॉर्डर 2’ की रफ्तार, तीसरे दिन ही टूटा 150 करोड़ का ग्लोबल बैरियर

Border 2 Worldwide BO Day 3: सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान खड़ा कर दिया है, जिसकी उम्मीद खुद ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी नहीं थी। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन से ही दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींच लिया। भले ही कुछ जगहों पर मॉर्निंग शोज़ कैंसिल हुए हों, इसके बावजूद फिल्म ने ओपनिंग डे पर दमदार कलेक्शन किया।

पहले दिन की 30 करोड़ रुपये की नेट कमाई ने साफ कर दिया था कि यह फिल्म सिर्फ भावनाओं के दम पर नहीं, बल्कि मजबूत कंटेंट और स्टार पावर के सहारे लंबी रेस की खिलाड़ी बनने जा रही है। शनिवार को फिल्म की कमाई में अच्छी बढ़त देखने को मिली, वहीं रविवार को ‘बॉर्डर 2’ ने सारे अनुमान तोड़ते हुए रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया। वीकेंड पर सिनेमाघरों में देशभक्ति के जज्बे और तालियों की गूंज साफ सुनाई दी, जिसने फिल्म को मजबूत ओपनिंग वीकेंड दिलाया।

 भारत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई, तीन दिन में 120 करोड़ नेट

भारत में ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने महज तीन दिनों में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। शुक्रवार को मजबूत शुरुआत के बाद शनिवार को कलेक्शन में उछाल आया और रविवार को तो मानो सुनामी आ गई। तीसरे दिन फिल्म ने 54.50 करोड़ रुपये की नेट कमाई की, जो 2026 की अब तक की सबसे बड़ी सिंगल-डे कमाई में शामिल हो गई है।

इसके साथ ही फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन भारत में 121 करोड़ रुपये नेट तक पहुंच गया है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 142.5 करोड़ रुपये के आसपास दर्ज किया गया है। यह आंकड़े साफ दिखाते हैं कि ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ सिंगल स्क्रीन तक सीमित नहीं रही, बल्कि मल्टीप्लेक्स दर्शकों ने भी फिल्म को हाथों-हाथ लिया है। खास बात यह है कि फिल्म को फैमिली ऑडियंस, युवाओं और देशभक्ति पसंद करने वाले दर्शकों से बराबर का प्यार मिल रहा है, जो इसकी कमाई को लगातार रफ्तार दे रहा है।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 नहीं, 167 करोड़ पार

अगर बात करें Border 2 Worldwide Box Office Collection Day 3 की, तो यहां फिल्म ने असली बाज़ी मार ली है। भारत में जबरदस्त कमाई के साथ-साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी फिल्म का दबदबा देखने को मिल रहा है। रिलीज के तीन दिनों में ‘बॉर्डर 2’ ने ओवरसीज़ मार्केट से लगभग 2.6 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है।

इसके चलते फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 167 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो किसी भी हिंदी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यह 2026 की पहली हिंदी फिल्म बन गई है जिसने महज तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। ट्रेड जानकारों का मानना है कि रिपब्लिक डे की छुट्टी का फायदा फिल्म को और मिलेगा और आने वाले दिनों में इसकी कमाई 200 करोड़ से 250 करोड़ रुपये के करीब पहुंच सकती है। बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ की रफ्तार फिलहाल थमने के कोई संकेत नहीं दे रही।

 ‘जाट’ को छोड़ा पीछे, स्टारकास्ट और कहानी बनी ताकत

‘बॉर्डर 2’ की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक यह भी है कि फिल्म ने सनी देओल की पिछली रिलीज़ ‘जाट’ की लाइफटाइम कमाई को सिर्फ तीन दिनों में पीछे छोड़ दिया है। ‘जाट’ ने दुनिया भर में 119 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि ‘बॉर्डर 2’ उससे कहीं आगे निकल चुकी है।

इस शानदार सफलता के पीछे मजबूत स्टारकास्ट और भव्य प्रेजेंटेशन का बड़ा हाथ माना जा रहा है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा और अन्या सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित यह फिल्म 2026 की पहली बड़ी बॉलीवुड रिलीज है, जिसने साल की शुरुआत में ही बॉक्स ऑफिस पर नया बेंचमार्क सेट कर दिया है। जिस तरह से दर्शकों का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे साफ है कि ‘बॉर्डर 2’ आने वाले हफ्तों में कई और रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

 

Read More-‘एक भी गाना आसान नहीं था…’ सनी देओल ने पहली बार बताया ‘बॉर्डर 2’ का सबसे मुश्किल पल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img