रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों चर्चा में है, और वजह है शो की कंटेस्टेंट व फेमस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का बड़ा बयान। शो के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने पहली बार अपने एक्स हसबैंड और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल पर खुलकर बात की। धनश्री ने कहा, “अगर मैं चाहती तो गलत बोल सकती थी, लेकिन किसी को नीचा दिखाकर आपको क्या साबित करना है?”
धनश्री का इमेज क्लीयर करने पर सीधा वार
धनश्री ने आगे कहा कि शादी टूटने के बाद भी उन्होंने कभी पब्लिक में चहल के खिलाफ कुछ गलत नहीं कहा, क्योंकि उनका मानना है कि जिस रिश्ते में प्यार रहा हो, उसकी इज्जत बनाए रखना चाहिए। लेकिन उनके मुताबिक, “अगर कोई व्यक्ति बार-बार अपनी इमेज क्लीयर करने के चक्कर में दूसरे को नीचा दिखाए, तो चुप रहना मुश्किल हो जाता है।”
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
धनश्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या यह चहल की ओर से दिए गए बयानों पर सीधा जवाब था। शो के मेकर्स का कहना है कि यह एपिसोड शो का सबसे हाई वोल्टेज ड्रामा लेकर आया है। अब सबकी नजरें चहल की प्रतिक्रिया पर हैं, जो इस विवाद को और भी गरम कर सकती है।
Read more-नेपाल संकट पर संजय निरुपम का बयान: भारत को पड़ोसी देश की मदद कर शांति स्थापित करनी चाहिए












