Mangal Lakshmi Worker Injury: टेलीविजन का मशहूर शो ‘मंगल लक्ष्मी’ के सेट पर बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। टीवी शो ‘मंगल लक्ष्मी’ में दीपिका सिंह लीड रोल करती हुई नजर आ रही है। दीपिका सिंह मंगल का किरदार निभा रही हैं। रिपोर्ट्स की माने तो मंगल लक्ष्मी के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। सेट पर काम करने वाला इलेक्ट्रीशियन को इलेक्ट्रिक शॉक लगा जिसकी वजह से वह काफी ऊंचाई से नीचे गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हुआ है इस समय वह आईसीयू में भर्ती है।
क्रू मेंबर के परिवार को दी जा रही धमकी
खबरों की माने तो घायल क्रू मेंबर के परिवार को लगातार धमकाया जा रहा है कि वह इस हादसे की जानकारी किसी को भी ना दें। कहां जा रहा है कि अगर वह ऐसा करते हैं तो जो उन्हें आर्थिक मदद दी जा रही है वह नहीं दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस हादसे को दो दिन से ज्यादा हो चुके हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए बताया कि इस हादसे को 2 दिन से ज्यादा हो चुका है। मेकर्स लगातार वर्कर के परिवार पर मुंह बंद करने का दबाव बना रहे हैं। जो भी इस हादसे के दोषी हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए यह साफ तौर पर लापरवाही का मामला है।’
Subject: Urgent Call for Action: Investigate Negligence and Ensure Justice for Injured Worker at Goregaon Filmcity
On December 6, 2024, at a shooting set opposite the Mangal Lakshmi set in Goregaon Filmcity, a laborer working as an electrician suffered a severe electric shock,… pic.twitter.com/ELKrN6Fb3j
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAofficial) December 8, 2024
मंगल का किरदार निभा रही है दीपिका सिंह
टेलीविजन की पापुलर एक्ट्रेस दीपिका सिंह ‘मंगल लक्ष्मी’ में मंगल आदित्य सक्सेना का किरदार निभा रही हैं। यह शोर 27 फरवरी को ऑन एयर हुआ था। दर्शकों का इसे भरपूर प्यार मिल रहा है। इस शो में आदित्य मंगल और सौम्या की कहानी को दिखाया जा रहा है।
Read More-झूठ बोलकर कॉमेडियन सुनील पाल को किडनैपर्स ने बुलाया था हरिद्वार, बंधक बनाकर वसूले 8 लाख रुपए