दीवाली से पहले फिल्म ‘झुंड’ के एक्टर की दर्दनाक मौत, सुनसान जगह पर तार से बांधकर उतारा मौत के घाट – दोस्त ही निकला कातिल!

Amitabh Bachchan की फिल्म 'झुंड' के एक्टर बाबू रवि सिंह छेत्री की नागपुर में बेरहमी से हत्या, दोस्त ध्रुव ने तार से बांधकर लोहे की छड़ से किया हमला। जानिए इस दिल दहला देने वाली वारदात की पूरी कहानी।

53
Babu Ravi Singh Chhetri

बॉलीवुड से दीवाली से पहले एक दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अमिताभ बच्चन की साल 2022 में आई चर्चित फिल्म ‘झुंड’ में अहम किरदार निभा चुके युवा एक्टर बाबू रवि सिंह छेत्री उर्फ प्रियांशू की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, यह हत्या किसी अनजान हमलावर ने नहीं, बल्कि उनके ही करीबी दोस्त ने की है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच शराब पीने के दौरान किसी पुरानी बात को लेकर बहस हुई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। 21 साल के इस एक्टर की हत्या ने फिल्म इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस तक को गहरे सदमे में डाल दिया है।

दोस्ती बनी दुश्मनी की वजह

रिपोर्ट्स के अनुसार, नागपुर के जरीपटका इलाके में मंगलवार देर रात यह वारदात अंजाम दी गई। बाबू रवि सिंह छेत्री अपने 20 वर्षीय दोस्त ध्रुव लाल बहादुर साहू के साथ बाइक पर निकले थे। दोनों ने सुनसान जगह पर बैठकर शराब पी, लेकिन कुछ देर बाद दोनों के बीच किसी पुराने झगड़े को लेकर तीखी बहस हो गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि बहस के बाद ध्रुव ने रवि को तार से बांध दिया और लोहे की छड़, लाठी और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना के बाद रवि को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने देखा और पुलिस को सूचित किया, लेकिन मेयो अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

झुंड’ में निभाया था अहम किरदार

बाबू रवि सिंह छेत्री ने 2022 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ में “बाबू छेत्री” नाम का किरदार निभाया था। इस फिल्म का निर्देशन सैराट फेम नागराज मंजुले ने किया था और यह फिल्म विजय बारसे के जीवन पर आधारित थी, जिन्होंने स्लम के बच्चों को अपराध से दूर रखने के लिए फुटबॉल टीम बनाई थी। रवि का किरदार उन स्लम किड्स में से एक था, जो फुटबॉल के जरिए जिंदगी को नई दिशा देते हैं। बेहद सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले रवि ने इस फिल्म के जरिए अपनी पहचान बनाई थी। लेकिन करियर के शुरुआती मोड़ पर ही इस उभरते कलाकार की जिंदगी एक क्रूर मोड़ पर खत्म हो गई।

READ MORE-कप्तानी गई, पर क्लास नहीं! Rohit Sharma ने तोड़ी चुप्पी, ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर दिया चौंकाने वाला