Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया सैफ अली खान को घर में घुसकर घायल किया गया है जिसके बाद बॉलीवुड के स्टार सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। आपको बता दे कि सैफ अली खान पर हमला होने के बाद उन्हें ऑटो से अस्पताल पहुंचाया गया था। सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचने वाले ऑटो चालक ने बड़ा खुलासा किया है जिससे सभी लोग हैरान रह गए हैं।
ऑटो चालक का बड़ा बयान
सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचने वाले ऑटो चालक ने पूरी सच्चाई बताते हुए कहा “उस वक्त मैंने ये नहीं देखा कि सैफ अली खान। उन्होंने पैंट-कुर्ता पहना था पूरा सब खून से भीगा हुआ था। पूरे शरीर पर जख्म थे। मैं देखकर हक्का-बक्का रह गया। उसके बाद जब हॉस्पिट पहुंचे तो हम उन्हें इमरजेंसी डोर पर लेकर गए।। वहां एंबुलेंस खड़ी थी। एंबुलेंस हटी पीछे उसके बाद रिक्शा साइड लगाया। फिर मैंने देखा कि कोई स्टार है और वो भी ऐसी हालत में,सैफ खुद से चलकर आए थे। काफी लोग साथ थे। लेडीज भी। छोटा बच्चा भी उनके साथ था। शायद बच्चा होगा। रिक्शे से उतकर भी वो खुद ही चले हैं.l। उनकी गर्दन में चोट लगी थी। पीठ पर लगी थी। ऐसा लग रहा था कि खून ज्यादा बह रहा था। जब उतरे तो लाल ही लाल दिख रहा था। खून ही खून लग रहा था। तीन लोग थे।”
डरे नहीं थे सैफ अली खान
ऑटो चालक ने आगे बताया कि “मैंने ले जाने के पैसे भी नहीं लिए। सैफ अली खान डरे हुए नहीं थे। आराम से ऑटो से उतरे ऐसा लग रहा था कि आपसी मामला हो, आपस में इंग्लिश में बात कर रहे थे। ऑटो में सैफ के साथ दो लोग थे। एक छोटा बच्चा और एक पुरुष। सैफ अपने बच्चे से लगातार बात कर रहे थे। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद सैफ ने वहां स्टाफ से कहा कि मैं सैफ अली खान हूं। जल्दी से स्ट्रेचर लेकर आओ।” सैफ अली खान की हालत अब ठीक है उनको आईसीयू से बाहर कर नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
Read More-सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद करीना कपूर ने शेयर किया पहला पोस्ट, कहा ‘हम काफी तकलीफ में है…’