Thursday, December 4, 2025

अरुण गोविल या कंगना रनौत जाने कौन है सबसे अमीर? दोनों ही लड़ने जा रहा है चुनाव

Kangana Ranaut Arun Govil: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत राजनीति की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ेंगी। कंगना रनौत बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी है। कंगना रनौत ने फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने ‘क्वीन’, ‘पंगा’,’धाकड़’ ‘मणिकर्णिका’,’तनु वेड्स मनु’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। वही आपको बता दें कंगना रनौत की तरह टीवी के रामायण यानी अरुण गोविल चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि कंगना रनौत और अरुण गोविल में से सबसे अमीर कौन है।

अरुण गोविल की नेटवर्थ

टेलीविजन के ‘राम’ कहे जाने वाले अरुण गोविल मेरठ सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। अरुण गोविल को भाजपा ने टिकट दिया है। अरुण गोविल रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभा कर घर-घर में फेमस हो गए हैं। आज के समय में अरुण गोविल के पास पैसों की कमी नहीं है। अरुण गोविल के पास 41-49 करोड़ की प्रॉपर्टी है अरुण गोविंद ने रामानंद सागर की रामायण से नाम के साथ-साथ खूब पैसा भी कमाया था। अरुण गोविल ‘ओह माय गॉड 2’ में भी नजर आए थे। जिसमें उन्होंने 50 लाख रुपए बात और फीस ली थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)

कितने करोड़ की मालकिन है कंगना रनौत?

बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने फ़िल्मी करियर में खूब नाम और पैसा कमाया है। एक्ट्रेस इस समय 95 करोड रुपए की प्रॉपर्टी की मालिक है कंगना रनौत एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीती है। उनके पास करोड़ों की जायदाद है।

कंगना रनौत के पास 30 करोड़ का एक आलीशान बंगला है घर के अलावा कंगना एक ऑफिस की भी मालकिन है। यह ऑफिस पाली हिल्स में है जिसकी कीमत 48 करोड रुपए बताई जा रही है। उनके पास 35 करोड रुपए की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और 75 करोड रुपए की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी भी है। इसके अलावा उनके पास 2.69 करोड रुपए से 3.40 करोड रुपए की कीमत वाली मर्सिडीज़ मेबैक एस- क्लास और 34.75 लाख रुपए से 43.61 लाख रुपए की कीमत वाली ऑडी Q3 की भी मालिक हैं।

Read More-BJP से चुनाव लड़ेंगे अरुण गोविल, इस सीट से ‘रामायण के राम’ को मिला टिकट

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img