अभी नहीं हुआ है ए आर रहमान और सायरा बानो का तलाक, वकील ने खुद किया खुलासा

ए आर रहमान ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि, "ऐसा लगता है कि हर चीज का अनदेखा अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से ईश्वर का सिंहासन भी कांप सकता है।

169
AR Rahman- Saira Banu

AR Rahman- Saira Banu: मशहूर संगीतकार ए आर रहमान और सायरा बानो के अलग होने की खबरें इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई है। इस बात का ऐलान खुद ए आर रहमान ने किया है। ए आर रहमान ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वह 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग हो रहे हैं।

ए आर रहमान ने किया था ऐलान

ए आर रहमान ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि, “ऐसा लगता है कि हर चीज का अनदेखा अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से ईश्वर का सिंहासन भी कांप सकता है। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। दोस्तों, इस नाजुक वक्त से गुजरते हुए हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।” वही ए आर रहमान और सायरा बानो अलग होने वाले फैसले पर वकील वंदना शाह ने खुलासा करते हुए कहा कि अभी दोनों का तलाक नहीं हुआ है।

‘अभी तक तलाक नहीं हुआ है’

ए आर रहमान की वकील वंदना शाह ने कहा कि,’आम लोगों की तरह फेमस लोगों के तलाक लेने की वजहे भी एक जैसी होती हैं। रहमान और सायरा बानो के अलग होने के फैसले की वजह पूछने पर उन्होंने प्राइवेसी का हवाला देते हुए कहा कि दोनों के बीच कुछ तो ऐसा हुआ होगा जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा फैसला लिया। दोनों के बीच अभी तक तलाक नहीं हुआ है और दोनों ने अपने मतभेदों को दूर नहीं कर पाने के चलते एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं क्लियर कर दूं कि अभी तक तलाक नहीं हुआ है। वो अभी भी शादीशुदा है। हमने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी की थी चीज सही नहीं जा रही है और दोनों के बीच एक ऐसा गैप आ गया है जिसे वे क्रॉस नहीं कर पा रहे हैं। इसीलिए उनको अपनी शादी को खत्म करना है हमने कहीं पर नहीं कहा कि तलाक हो गया है या हमने इसका प्राॅसेस शुरू कर दिया है।’

Read More-अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग होने की खबरों पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी,कहा- ‘अलग होने…’