Saturday, January 24, 2026

‘कीड़ा है विक्की कीड़ा,निकाल कर फेंक दूंगी..’, पति पर गुस्से में तिलमिलाई अंकिता लोखंडे, कह दी ये बात

Bigg Boss 17: टेलीविजन का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 इन दिनों काफी बावल मचा रहा है। बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी काफी सुर्खियां बटोर रही है। अंकिता लोखंडे और पत्नी की जैन के साथ आए दिन झगड़ा देखने को मिल रहा है। अब इसी बीच इस शो का एक लेटेस्ट एपिसोड सामने आया है जिसमें अंकिता एक बार फिर से पति विक्की जैन पर भडकती हुई दिखाई दे रही है। अंकिता ने विक्की को लेकर कहा कि वह हमेशा कीड़े की तरह दर्द देता है।

पति विक्की जैन पर गुस्साईं अंकिता

बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में देखा जा सकता है कि अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी गार्डन एरिया में एक साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वहां पर उनके पति विक्की जैन मौजूद नहीं थे तभी अंकिता मुनव्वर से मजाकिया अंदाज में रहती हैं कि ,’कीड़ा है विक्की कीड़ा। वो रहती है ना जूं होती है और तो कितना दर्द होता है कभी-कभी मुझे। ऐसे निकाल कर फेंक दूंगी।’

‘उस टाइम विक्की को बर्दाश्त नहीं कर सकती’

इसके बाद अंकिता लोखंडे ने विक्की के गुस्से के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘जब उसकी कोई टॉपिक मिल जाए यह इतनी बात कर सकता है ये, बाप रे! अगर घर पर कभी झगड़ा हो जाए तो ऐसा लगता है मत हो भगवान। वह उसे टाइम पर विक्की को बर्दाश्त नहीं कर सकती, विक्की इतना समझते हैं कि उन्हें लगता है कि बस यार ज्ञान बंद कर दे अपना। वह थक जाती है कभी-कभी।’

Read More-दुल्हन की तरह सज धज कर सीमा हैदर ने भारत में मनाया अपना पहला करवा चौथ, वायरल हो रहा वीडियो

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img