Tuesday, January 27, 2026

‘कच्चा बादाम गर्ल’ के नाम की आड़ में VIP रौब! पूर्व सांसद के फर्जी पास के साथ पकड़ा गया अंजलि अरोड़ा का मंगेतर

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों तक को हैरान कर दिया है। ‘कच्चा बादाम’ गाने से देशभर में पहचान बनाने वाली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा के मंगेतर आकाश सनसनवाल को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। यह कार्रवाई दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर काशी टोल प्लाजा के पास गणतंत्र दिवस के दिन की गई, जब सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिस को संदिग्ध लगी, क्योंकि उस पर पूर्व सांसद (MP) का पास और VIP स्टीकर लगा हुआ था। जब पुलिस ने गाड़ी को रोककर पास की जांच की, तो सामने आया कि वह पूरी तरह फर्जी है। इसी के बाद पुलिस ने गाड़ी चला रहे युवक को हिरासत में लिया, जिसकी पहचान आकाश सनसनवाल के रूप में हुई।

फर्जी राजनीतिक पहचान से बना रहा था VIP दबदबा

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आकाश सनसनवाल किसी भी राजनीतिक पद से जुड़ा नहीं है और न ही उसे किसी पूर्व सांसद द्वारा ऐसा पास जारी किया गया था। इसके बावजूद वह जानबूझकर फर्जी पास और MP/MLA स्टीकर का इस्तेमाल कर रहा था, ताकि हाईवे और सार्वजनिक जगहों पर बिना रोक-टोक आवाजाही कर सके।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस तरह का फर्जी पास न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए खतरा है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक भी साबित हो सकता है, खासकर राष्ट्रीय पर्व जैसे संवेदनशील मौके पर। आकाश दिल्ली के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के कटवारिया सराय का रहने वाला बताया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि वह अपने सोशल कनेक्शन और पहचान का गलत फायदा उठाने की कोशिश कर रहा था।

चार और गाड़ियां, सभी पर MP-MLA स्टीकर

इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब पुलिस ने आकाश के साथ चल रही चार अन्य गाड़ियों को भी रोका। इन सभी गाड़ियों पर भी MP-MLA लिखे स्टीकर और फर्जी पहचान चिह्न लगे हुए थे। जांच के बाद पुलिस ने कर्मवीर सिंह, आशीष चौधरी, कपिल प्रजापति और दानिश चौधरी नाम के चार अन्य युवकों को भी गिरफ़्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि ये सभी युवक अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर एक साथ यात्रा कर रहे थे और सभी का मकसद फर्जी राजनीतिक पहचान दिखाकर VIP ट्रीटमेंट हासिल करना था। पुलिस ने सभी आरोपियों की गाड़ियों को मौके पर ही सीज कर दिया और उनके खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज़ के इस्तेमाल और संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की गई है।

सोशल मीडिया कनेक्शन बना चर्चा का केंद्र

हालांकि इस पूरे मामले में अंजलि अरोड़ा की कोई प्रत्यक्ष भूमिका सामने नहीं आई है, लेकिन आकाश सनसनवाल का उनका मंगेतर होना इस खबर को चर्चा में ले आया है। सोशल मीडिया पर लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पुलिस का साफ कहना है कि कानून के सामने हर कोई बराबर है और किसी की पहचान या सोशल मीडिया फेम कानून से ऊपर नहीं हो सकता।
फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि फर्जी पास किसने बनाया, इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है और क्या इससे पहले भी आरोपियों ने इसी तरह के पास का इस्तेमाल किया था। अधिकारियों के मुताबिक, अगर जांच में और सबूत सामने आते हैं, तो आरोपियों पर और भी सख्त धाराएं लगाई जा सकती हैं।

 

Read More-12 दिन बाद भी नहीं निकला पानी, युवराज की मौत के बाद भी सेक्टर-150 में सिस्टम क्यों सोया?

Hot this week

12 दिन बाद भी नहीं निकला पानी, युवराज की मौत के बाद भी सेक्टर-150 में सिस्टम क्यों सोया?

 ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में इंजीनियर युवराज मेहता की...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img