Tuesday, January 13, 2026

अमिताभ बच्चन ने सचिन तेंदुलकर को कर दिया आउट! फिंगर क्रिकेट का वीडियो देख फैंस रह गए दंग

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जब एक ही फ्रेम में नजर आते हैं, तो वह पल अपने आप में इतिहास बन जाता है। हाल ही में ऐसा ही एक खास और बेहद मजेदार लम्हा देखने को मिला, जब Amitabh Bachchan ने सचिन तेंदुलकर के साथ ‘फिंगर क्रिकेट’ खेला। इस अनोखे मुकाबले का वीडियो खुद बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जिसके बाद यह इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया। वीडियो में दोनों दिग्गज बचपन के खेल में इस तरह खोए दिखे कि फैंस भी भावुक हो गए। कोई इसे मासूमियत की जीत बता रहा है तो कोई इसे दो युगों का खूबसूरत संगम कह रहा है।

ISPL बना मुलाकात की वजह, खेल ने जोड़ दिए दिल

यह खास मुलाकात इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के दौरान देखने को मिली। जहां सचिन तेंदुलकर लीग की कोर कमेटी का हिस्सा हैं, वहीं अमिताभ बच्चन ‘मांझी मुंबई’ टीम के मालिक हैं। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और बातों-बातों में फिंगर क्रिकेट का खेल शुरू हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन पूरे मन से खेल का आनंद ले रहे हैं। आउट होने पर उनके चेहरे पर कुछ पल के लिए मायूसी आई, लेकिन फिर वही बच्चों जैसी मुस्कान लौट आई। यही मासूम अंदाज फैंस के दिल को छू गया। बिग बी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “टी 5623(i) – क्रिकेट के भगवान के साथ फिंगर क्रिकेट खेलते हुए,” जिसने इस पल को और भी खास बना दिया।

किसे मिली जीत? यहीं है सबसे बड़ा सस्पेंस

इस वीडियो को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर इस फिंगर क्रिकेट में जीत किसकी हुई? वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि मुकाबला बेहद रोमांचक था। कभी सचिन आगे नजर आते हैं तो कभी अमिताभ बच्चन। हालांकि अंत में अमिताभ बच्चन ने बाजी मार ली और सचिन तेंदुलकर को आउट कर दिया। यही वजह है कि फैंस इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “जब जीत भी यादगार बन जाए।” किसी ने कहा, “अमिताभ बच्चन का यह अंदाज दिल जीत लेता है।” इस छोटे से खेल में जीत-हार से ज्यादा अहम वह खुशी थी, जो दोनों के चेहरे पर साफ झलक रही थी।

फैंस हुए भावुक, सेलेब्स की भी आई प्रतिक्रिया

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। फैंस ने इसे ‘दो दिग्गजों का सबसे प्यारा मुकाबला’ बताया। किसी ने लिखा, “एक ही फ्रेम में दो महान हस्तियां, इससे खूबसूरत क्या हो सकता है?” तो किसी ने कहा, “यह वीडियो साबित करता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।” गौरतलब है कि ISPL में अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर के अलावा ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, सैफ अली खान और साउथ सुपरस्टार सूर्या जैसे कई बड़े सितारे भी टीमों के मालिक हैं। लेकिन अमिताभ और सचिन का यह फिंगर क्रिकेट मोमेंट बाकी सब पर भारी पड़ गया और फैंस के लिए एक यादगार तोहफा बन गया।

Read more-महाशिवरात्रि से पहले आया ये सपना नहीं है सामान्य! महादेव देते हैं बड़ा संकेत, जानिए 5 शुभ निशान

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img