Wednesday, November 12, 2025

इतना बड़ा इवेंट… और अंबानी खानदान की बहुएं छोड़ आईं शाही चमक! सूट-सलवार में दिखीं ऐसी सादगी कि सबकी आंखें ठहर गईं

जब बात अंबानी परिवार की महिलाओं की होती है, तो सबसे पहले दिमाग में आता है चमक-दमक, डिजाइनर गहने और हैवी लहंगे। लेकिन इस बार तस्वीर कुछ अलग थी। मुंबई में हुए एक खास फैमिली इवेंट में ईशा अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट ने सबको चौंका दिया। तीनों ने अपने हाई-फाई ग्लैमरस अवतार से हटकर बेहद सादे सूट-सलवार में शिरकत की। इस लुक ने यह साबित कर दिया कि सादगी में भी कितनी गहराई और एलिगेंस होती है।

ईशा अंबानी जहां हमेशा इंटरनेशनल डिजाइनर्स के क्रिएशंस में नजर आती हैं, वहीं इस बार उन्होंने हल्के पेस्टल कलर का सूट चुना जिसमें न तो कोई भारी कढ़ाई थी और न ही चटक रंग। उनका यह मिनिमल लेकिन ग्रेसफुल लुक सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। लोग कह रहे हैं — “इतने बड़े घर की बेटी और इतनी सिंपल ड्रेस… यही तो असली क्लास है!”

श्लोका मेहता का ब्लू सूट बना चर्चा का विषय

अब बात करें घर की बड़ी बहू श्लोका मेहता की। उन्होंने इस इवेंट के लिए नीले रंग का शॉर्ट कुर्ता और प्लाजो पैंट पहना। कुर्ते की नेकलाइन राउंड रखी गई थी, जिसे हल्के ‘V’ कट में डिज़ाइन किया गया। कपड़े पर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी से फूलों की बेल बनाई गई थी, जो पूरे कुर्ते को जीवंत बना रही थी। बॉर्डर पर भी वही कढ़ाई दोहराई गई, जिससे लुक और भी क्लासी लग रहा था। इसके साथ श्लोका ने प्लेन प्लाजो और क्रीम कलर का दुपट्टा कैरी किया, जिसके बॉर्डर पर पिंक, येलो और ऑरेंज फ्लोरल डिजाइन बनाया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

श्लोका ने अपने इस लुक को बिना किसी भारी ज्वेलरी के बेहद सहज अंदाज में स्टाइल किया। उन्होंने नीता अंबानी का लग्जरी हैंडबैग थामा और कानों में डायमंड स्टड्स पहने। पांवों में फ्लैट सैंडल्स और माथे पर छोटी सी गुलाबी बिंदी— इस देसी लुक ने सभी का दिल जीत लिया। मिडिल पार्टीशन के साथ खुले बालों में उनका सिंपल हेयरस्टाइल शालीनता का प्रतीक लग रहा था।

राधिका और ईशा ने भी दिखाई एलिगेंट चार्म

राधिका मर्चेंट और ईशा अंबानी ने भी अपने आउटफिट्स से ‘लेस इज मोर’ की फीलिंग को बखूबी पेश किया। राधिका ने ऑफ-व्हाइट सूट में हल्की गोल्डन झलक दी, जो पारंपरिक होने के साथ मॉडर्न भी लगा। वहीं ईशा अंबानी का हल्के गुलाबी रंग का सूट बेहद एलीगेंट था, जिसकी स्लीव्स और बॉर्डर पर नाजुक लेसवर्क किया गया था। दोनों के आउटफिट्स में कोई चटक रंग नहीं था, लेकिन उनके चेहरे की मुस्कान और कॉन्फिडेंस ने पूरे माहौल को रोशन कर दिया।

अंबानी परिवार की इन तीनों महिलाओं ने यह साबित कर दिया कि सादगी ही असली शान है। चाहे कोई फैशन ब्रांड हो या कोई हाई-प्रोफाइल इवेंट, ग्रेस तब ही झलकता है जब इंसान खुद सहज हो। ईशा, श्लोका और राधिका ने जो सादगी भरा अंदाज अपनाया, उसने ट्रेंड्स से ज्यादा दिलों पर असर किया।

Read more-सस्पेंस और अफरा-तफरी: गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में धुआं उठने से मच गई खलबली, क्या बच गया बड़ा हादसा? 

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img