Allu Arjun News: पुष्पा 2 फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थियेटर में हुई भगदड़ के मामले में मंगलवार को फिल्म एक्टर अल्लू अर्जुन से तेलंगाना पुलिस ने तकरीबन 4 घंटे तक पूछताछ की। अल्लू अर्जुन अपने पिता अल्लू अरविंद और वकीलों के साथ 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने पहुंचे थे। करीब 2 बजकर 45 मिनट पर पुलिस थाने से बाहर आए। पूछताछ के दौरान एक्टर से उनकी पर्सनल सिक्योरिटी के बारे में भी पूछा गया और आरोप लगाया कि बाउंसर होने कथित तौर पर उनके फैंस को धक्का दिया जिसकी वजह से भगदड़ मची।
भगदड़ का वीडियो देख इमोशनल हुए अल्लू अर्जुन!
वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान अल्लू अर्जुन इमोशनल हो गए। पुष्पा 2 एक्टर से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गए और उन्हें संध्या थियेटर में पुष्पा 2 स्पेशल शो में हुई भगदड़ के वीडियो दिखाए गए। वीडियो देखने के दौरान अल्लू अर्जुन कथित तौर पर श्रीतेज और रेवती के घायल होने के सीन को देखकर इमोशनल हो गए हैं। अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने बताया कि एक्टर ने पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया और अगर जरूरत पड़ी तो वे उन्हें फिर से बुलाएंगे।
थाने के बाहर कड़े किए गए थे सुरक्षा के इंतजाम
अल्लू अर्जुन की मंगलवार को पेशी के मद्देनजर चिक्कड़पल्ली थाने पर सुरक्षा के दौरान खड़े इंतजाम किए गए थे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। सेंट्रल जोन के डीसीपी अक्षांश यादव के साथ पुलिस की एक दल ने अल्लू अर्जुन से पूछताछ की।