बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी पहली वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। लेकिन इस सीरीज में सबसे बड़ा ट्विस्ट यह है कि इसमें बॉलीवुड के तीनों खान – शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान – एक साथ नजर आ सकते हैं। हिंदी सिनेमा के इतिहास में यह कभी नहीं हुआ कि तीनों दिग्गज एक ही स्क्रीन पर आए हों। ऐसे में खबरों का बाजार गर्म है कि आर्यन ने अपने डेब्यू में ही ऐसा धमाका कर दिया है जो अब तक कोई डायरेक्टर नहीं कर सका।
तीनों खान एक साथ आने को तैयार?
सूत्रों के मुताबिक, ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की कहानी इंडस्ट्री की चकाचौंध और उसके पीछे छिपे रहस्यों पर आधारित होगी। यही वजह है कि इस सीरीज के लिए तीनों खानों को जोड़ने का प्लान बनाया गया है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि तीनों खानों का रोल कैमियो होगा या सीरीज की स्टोरीलाइन में उनका अहम किरदार होगा। लेकिन एक ही प्रोजेक्ट में शाहरुख, सलमान और आमिर का साथ आना फैंस के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।
View this post on Instagram
आर्यन खान का ड्रीम प्रोजेक्ट
आर्यन खान लंबे वक्त से इस सीरीज पर काम कर रहे थे और यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है। इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही आर्यन को लेकर लोगों में उत्सुकता रही है। अब ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से वह न सिर्फ डायरेक्शन में अपनी पहचान बनाएंगे बल्कि तीनों खानों को एक साथ लाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। सीरीज की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट से पर्दा उठेगा।
Read moreनेपाल संकट पर संजय निरुपम का बयान: भारत को पड़ोसी देश की मदद कर शांति स्थापित करनी चाहिए












