Monday, December 22, 2025

‘केसरी 2 देखते वक्त फोन चलाया तो…’, अक्षय कुमार ने फैंस से की ये खास अपील

Kesari Chapter 2: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी- 2 (Kesari 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। अक्षय कुमार(Akshay Kumar) इस फिल्म का जोरो-शोरों से प्रमोशन प्रमोशन करने में बिजी चल रहे हैं। वहीं अब इसी बीच अक्षय कुमार ने केसरी 2 देखने वाले फैंस से खास अपील की है। उन्होंने फैंस से अपील करते हुए कहा कि फिल्म देखने के दौरान कोई भी अपना फोन चेक ना करें।

अक्षय कुमार ने फिल्म देखने वालों से की रिक्वेस्ट

अक्षय कुमार 15 अप्रैल को नई दिल्ली में स्पेशल प्रीमियर अटेंड करने पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने फैंस से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि,”मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं की फिल्म देखते वक्त अपने फोन जेब में रखिएगा और फिल्म के हर डायलॉग को सुनिएगा। इसका मतलब है अगर फिल्म के दौरान आप अपना इंस्टाग्राम चेक करेंगे तो ये फिल्म के लिए बहुत बड़ी बेइज्जती होगी। तो मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि सभी अपने फोन दूर रखिएगा।” आपको बता दें केसरी 2 2019 में आई फिल्म केसरी की सेकंड इंस्टॉलमेंट है।

वकील के रोल में दिखेंगी अनन्या पांडे

अक्षय कुमार केसरी 2 फिल्म में वकील सी शंकरन नायर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द घूमती है। वही फिल्म में अनन्या पांडे भी वकील के रोल में नजर आएंगी। फिल्म का गाना ओ शेरा रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार का कैरेक्टर जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को सामने लाने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ जाता है।

Read More-साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज पहन मोनालिसा ने ढाया कहर, हर एक तस्वीर पर अटक जाएंगी फैंस की निगाहें

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img