Thursday, December 4, 2025

पीएम मोदी के नवरात्रि गरबा गाने को सुनकर Akshay Kumar को हुई चिंता, बोले-सर अब हम कहां जाएं..

गत 15 अक्तूबर 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने ‘माडी’ नाम के एक नए गरबा सॉन्ग को जारी किया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर लोगों के बीच सुर्ख़ियों में है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस गाने के माध्यम से लोगों को नवरात्रि जैसे शुभ अवसर की बधाई दी और उनकी सुख-समृद्धि की कामना भी की। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक मजेदार नोट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इस साल नवरात्रि के लिए ‘गरबो’ के बाद ‘माडी’ लिखा गया उनका दूसरा गाना है। वहीं बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के इस नए गाने को अपने ट्विट्र (एक्स) हैंडल पर रीपोस्ट किया है और इसके कैप्शन में लिखा है- ये अभूत ही अमेजिंग है नरेंद्र मोदी जी! सर अब आप हमारे फील्ड में भी आ गए हैं तो हम कहां जाएं? आपको और सभी को शुभ नवरात्रि।

आपको बता दें कि, इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर नया गाना साझा किया था और लिखा था, ‘जैसा कि शुभ नवरात्रि हमारे सामने आ रही है, मुझे पिछले सप्ताह के दौरान मेरे द्वारा लिखे गए एक गरबा गाने को साझा करते हुए खुशी हो रही है। उत्सव की इस लय को सभी को गले लगाने दें! मैं इस गरबा को आवाज और संगीत देने के लिए मीत ब्रदर्स, दिव्य कुमार को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं’।

वहीं, नवरात्रि के सप्ताह में इस समय ये गाना चारों तरफ धूम मचा रहा है। पीएम मोदी ने अपने इस नए टैलेंट से सभी को मोहित कर दिया है। अब पूरा देश नवरात्रि पर इस गाने को सुनकर मस्त हो रहे हैं। वहीं, अक्षय कुमार के अलावा कई और बॉलीवुड स्टार भी इस पर रिएक्ट कर चुके हैं।

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img