Sunday, January 18, 2026

विवादों के बाद परेश रावल की हुई हेरा फेरी 3 में वापसी, अक्षय कुमार के साथ चल रहा था झगड़ा

Hera Pheri 3: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी 3 बहुत ही सुर्खियों में रही थी। लेकिन अक्षय कुमार के साथ झगड़ा के कारण फेमस अभिनेता परेश रावल ने हेरा फेरी 3 छोड़ने का ऐलान कर दिया था लेकिन इसके बाद अब अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच झगड़ा सुलझ गया है। परेश रावल की हेरा फेरी 3 में एंट्री हो गई है।

परेश रावल की हुई हेरा फेरी 3 एंट्री

परेश रावल ने हेरा फेरी 3 में वापसी को खुद कंफर्म किया है परेश रावल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा “असल में कोई विवाद नहीं है। जब कोई प्रोजेक्ट दर्शकों को इतना पसंद आता है, तो आपको इसे ज्यादा सावधानी से संभालने की जरूरत होती है। जनता ने हमें प्यार दिया है और ये जिम्मेदारी के साथ आता है। हम उनके लिए अपना बेस्ट काम करने के लिए कर्जदार हैं। मुझे बस लगा कि सभी को एक साथ आना चाहिए और अपना बेस्ट देना चाहिए। यही इकलौती चिंता थी. लेकिन अब सब कुछ ठीक है. ये तो ठीक होना ही था। हमें बस कुछ फाइन-ट्यूनिंग की जरूरत थी। आखिरकार, इसमें शामिल सभी लोग प्रियदर्शन, अक्षय और सुनील क्रिएटिव हैं और लंबे समय से दोस्त हैं।”

2027 में रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार और परेश रावल की हेरा फेरी 3 फिल्म को साल 2027 में रिलीज किया जाएगा। हेरा फेरी सीरीज में सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार के साथ परेश रावल की तिगड़ी को बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था जिसमें परेश रावल बाबू भैया के किरदार में बहुत ही ज्यादा मशहूर हुए थे इसी कारण फैंस एक बार फिर से अक्षय कुमार के साथ परेश रावल को बाबू भैया के किरदार में देखना चाहते हैं।

Read More-इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों ने काटा केक, मनाया T20 विश्व कप जीत के 1 साल पूरे होने का जश्न

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img