Nia Sharma: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री निया शर्मा कई फेमस टीवी शो में नजर आ चुकी है। निया शर्मा की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं। निया शर्मा इन दोनों ‘सुहागन चुड़ैल’ टीवी सीरियल में नजर आ रही है। सुहागन चुड़ैल टीवी शो की शूटिंग के दौरान निया शर्मा के साथ बड़ा हादसा होते-होते बचा है। इस बात का खुलासा खुद निया शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किया है।
निया शर्मा के साथ हुआ बड़ा हादसा
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री निया शर्मा ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। वीडियो में एक्ट्रेस शो की शूटिंग के दौरान मिरर वर्क वाला ब्लैक ब्रॉलेट टॉप और लॉन्ग स्लिट स्कर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं। हाथों में मिसाल लिए निया शर्मा कुछ लोगों के बीच घिरी हुई नजर आ रही है। जैसे ही इनमें से कुछ को धक्का देकर निया शर्मा निकलती है वैसे ही आग की एक लपेट उनकी तरफ उछलकर गिरती हुई नजर आती है। तभी वीडियो के बैकग्राउंड मे “कट” करता हुआ सुनाई दे रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए निया शर्मा ने कैप्शन में लिखा,”जब वे कहते हैं जलाया…और सचमुच आग लग जाती है।”
View this post on Instagram
निया शर्मा के टीवी शो
निया शर्मा टेलीविजन की जाने वाली अभिनेत्री मानी जाती है। इस समय निया शर्मा ‘सुहागन चुड़ैल’ और रियलिटी शो आफ्टर शेफ्स में नजर आ रही है। इसके अलावा निया शर्मा ‘एक हजारों में मेरी बहना’, ‘जमाई राजा’, ‘इश्क में मरजावां’ ,’नागिन 4′ जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी है। निया शर्मा को असली पहचान जमाई राजा टीवी सीरियल से मिली थी। इसके अलावा निया शर्मा ने ‘एक हजारों में मेरी बहना’ में मानवी का किरदार निभा कर भी घर-घर में पहचान बनाई है।