Wednesday, December 3, 2025

राहुल वैद्य के गाने पर जमकर थिरके अभिषेक बच्चन- ऐश्वर्या राय, सामने आया वीडियो

Aishwarya Abhishek Viral Video: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कहे जाने वाले ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन राहुल वैद्य के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को खुद सिंगर राहुल वैद्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर राहुल को ट्रोल किया जा रहा है।

राहुल के गाने पर थिरके ऐश्वर्या- अभिषेक

राहुल वैद्य ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें राहुल वैद्य गाना गा रहे हैं साथ ही ढोल बजा रहे हैं और उनके पास ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी लाडली बेटी आराध्या बच्चन के साथ डांस कर रहे हैं। यह वीडियो काफी पुराना है जो अब राहुल वैद्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो के बाद राहुल वैद्य कों काफी ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स राहुल वैद्य पर गुस्सा निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस नमूने को क्यों बुलाया था?’ एक अन्य दूसरे यूजर ने लिखा,’अभिषेक का बजट इतना कम था क्यों जो राहुल वैद्य को गाने के लिए बुलाया?’

विराट कोहली की वजह से नाराज हो रहे यूजर

आपको बता दें यूजर्स राहुल वैद्य से विराट कोहली की वजह से नाराज हो रहे हैं। विराट कोहली को लेकर विवादित बयान दिया है। सिंगर ने कहा था कि क्रिकेटर ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया साथ ही विराट कोहली के फैंस को जोकर तक कह दिया था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया फैंस उन पर नाराज रह रहे हैं।

Read More-मां के ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने पर रवीना टंडन की बेटी राशा ने लगाए ऐसे ठुमके, देखकर हक्का-बक्का हुए फैंस

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img