पिछले काफी समय से बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते साल जब दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आईं, तब से सोशल मीडिया और गॉसिप गलियारों में तलाक की अटकलें लगातार उड़ाई जा रही हैं। हर सार्वजनिक कार्यक्रम, हर तस्वीर और हर वीडियो को इन अफवाहों से जोड़कर देखा गया। ऐसे माहौल के बीच अब यह कपल अपनी बेटी आराध्या के साथ छुट्टियां मनाने के लिए निकलता नजर आया है। मुंबई एयरपोर्ट पर तीनों की मौजूदगी ने उन तमाम कयासों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो लंबे समय से उनके अलग होने की बातें कर रहे थे।
ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग, बेटी को दी पहली प्राथमिकता
मुंबई एयरपोर्ट पर अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या को एक साथ देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तीनों ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए। इस दौरान कपल का व्यवहार बेहद सामान्य और पारिवारिक दिखा। अभिषेक और ऐश्वर्या ने पहले अपनी बेटी आराध्या को एयरपोर्ट के अंदर जाने दिया और फिर उसके पीछे-पीछे चलते नजर आए। बाहर मौजूद पैपराज़ी ने जब उन्हें ‘मेरी क्रिसमस’ की शुभकामनाएं दीं, तो दोनों ने मुस्कुराकर जवाब भी दिया। इस छोटे से पल को फैंस ने काफी सकारात्मक संकेत के तौर पर देखा और सोशल मीडिया पर इसे “फैमिली फर्स्ट” मूमेंट बताया जा रहा है।
अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने इन तमाम तलाक की अफवाहों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने साफ कहा कि पब्लिक फिगर होने की वजह से लोगों को हर छोटी बात पर अटकलें लगाने की आदत होती है। अभिषेक के मुताबिक, उनके और ऐश्वर्या को लेकर जो भी बातें लिखी गईं, उनमें सच्चाई का कोई आधार नहीं है। उन्होंने इसे गलत और जानबूझकर नुकसान पहुंचाने वाला बताया। अभिषेक ने कहा कि शादी से पहले भी लोग उनकी शादी की तारीखों पर अनुमान लगा रहे थे और शादी के बाद यह तय करने लगे कि वे कब अलग होंगे। उन्होंने दो टूक कहा कि वे और ऐश्वर्या एक-दूसरे की सच्चाई जानते हैं और यही उनके रिश्ते की सबसे बड़ी ताकत है।
View this post on Instagram
तलाक की खबरों पर पूरी तरह लगा ब्रेक
जब अभिषेक से पूछा गया कि क्या ऐसी अफवाहें उन्हें प्रभावित करती हैं, तो उन्होंने बेझिझक कहा कि अगर इनमें जरा भी सच्चाई होती, तो शायद फर्क पड़ता। लेकिन चूंकि यह पूरी तरह मनगढ़ंत हैं, इसलिए वे इन पर ध्यान नहीं देते। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि अपने परिवार को लेकर फैलाई जाने वाली झूठी कहानियों को वे कभी स्वीकार नहीं करेंगे। अभिषेक के इस बयान और अब सामने आए वेकेशन वीडियो ने साफ संकेत दे दिया है कि बच्चन परिवार अपनी निजी जिंदगी को लेकर पूरी तरह स्पष्ट और मजबूत है। बेटी आराध्या के साथ एकजुट होकर छुट्टियों पर निकलना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि रिश्तों में भरोसा और समझ आज भी कायम है, चाहे बाहर कितनी भी बातें क्यों न उड़ाई जाएं।







