Aishwarya- Abhishek Throwback Video: बॉलीवुड के टॉप कपल्स में से एक ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 17 साल हो चुके हैं।रुमर्स उड़ रहे हैं कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन तलाक लेने वाले हैं। हालांकि अभी तक इन खबरों पर कपल की तरफ से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। अभी हाल ही में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की कुछ तस्वीरें एक साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें दोनों हैप्पी पोज देते हुए दिखाई दे रहे थे। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फैंस खुश हैं कि दोनों का रिश्ता सही चल रहा है। अब इसी बीच ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन का एक थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा है अभिषेक और ऐश्वर्या का थ्रोबैक वीडियो
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का एक वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो थोड़ा पुराना है। इस वीडियो में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ आराध्या बच्चन ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। तीनों प्रियंका चोपड़ा के फेमस गाने ‘देसी गर्ल’ पर ठुमके लगा रहे हैं। वीडियो में तीनों स्टेज पर इस फेमस गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक व्हाइट कलर के सीक्विन-एंबेलिश्ड आउटफिट्स में नजर आ रहे थे। वही आराध्या बच्चन रेड गाउन में बहुत ही प्यारी लग रही है। तीनों लोग मुस्कुराते हुए डांस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
कहां से उड़ी तलाक की अफवाहें?
आपको बता दे मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन दोनों ही अलग-अलग पहुंचे थे। इसके अलावा ऐश्वर्या राय ने हाल ही में अपनी बेटी आराध्या का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जिसमें बच्चन परिवार की तरफ से कोई भी शामिल नहीं हुआ। अभी तक ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन के साथ सपोर्ट भी नहीं किया गया है। जिसकी वजह से रुमर्स उड़ रहे हैं कि दोनों के रिश्ते में अनबन चल रही है।