Yuvraj Singh 6 Sixes: साल 2007 के t20 विश्व कप में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने बल्ले से तहलका मचा दिया था।T20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसे आज तक क्रिकेट फैंस नहीं भूल पाए हैं। आपको बता दे कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ t20 विश्व कप में छह छक्के लगाए थे। इसके बाद युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ छह छक्के लगाने से पहले हुई बहस के बारे में बड़ा बयान दिया है।
युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हुए विवाद पर बात की है। जिसमें युवराज सिंह ने कहा “मैंने एंड्रयू फ्लिंटॉफ को 2 चौके लगाए, जो उन्हें पसंद नहीं आए। ओवर पूरा होने के बाद फ्लिंटॉफ ने मेरे शॉट्स को घटिया बताया। इसके अलावा उन्होंने मुझसे कहा कि वह मेरा गला काट देंगे। इस झड़प से पहले 6 छक्के लगाने का मेरा कोई इरादा नहीं था। फिर मैंने फ्लिंटॉफ को कहा कि मेरे हाथ में जो बल्ला है, तुम जानते हो उससे मैं तुम्हें कहां मार सकता हूं। इसके बाद अंपायर्स बीच में आ गए और फिर मैंने फैसला कर लिया कि हर गेंद को सिर्फ बाउड्री के बाहर भेजना है। मेरी किस्तम अच्छी रही कि उस दिन मैं ऐसा करने में कामयाब रहा।”
फिर जड़े थे छह छक्के
इसके बाद युवराज सिंह के समाने स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी करने के लिए आए। फिर युवराज सिंह ने एक के बाद एक लगातार छह छक्के लगाकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। आज के जमाने में भी युवराज सिंह के छह छक्के याद किए जाते हैं। इस मैच में युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था। उस मैच में उन्होंने 12 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
Read More-यशस्वी ने तोड़ा सचिन और विराट का रिकॉर्ड, 22 साल की उम्र में ही रच दिया इतिहास