Aryaman Birla Retirement: जब भी भारतीय क्रिकेट की बात होती है तब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का नाम लिया जाता है मौजूदा क्रिकेट में विराट कोहली सबसे लोकप्रिय और शानदार भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं। लेकिन आपको बता दे कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर ने अचानक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसकी कुल संपत्ति के आसपास सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक भी नहीं है और इस खिलाड़ी ने सिर्फ 27 साल की उम्र में ही संन्यास का ऐलान किया है।
इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
भारत के जाने-माने उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला के बेटे आर्यमन बिरला ने क्रिकेट में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा था। लेकिन फिर 22 साल की उम्र में ही उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया। इसके बाद आर्यमन बिरला ने अब क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। आर्यमन बिरला आखरी बार साल 2019 में मैदान पर नजर आए थे इसके बाद वह दोबारा कभी भी मैदान पर नहीं दिखे। अगर आर्यमन बिरला की संपति की बात करें तो वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। क्योंकि आर्यमन बिरला के पास 70000 हजार करोड़ से भी अधिक की संपत्ति है। क्रिकेट छोड़कर उन्होंने अपने पिता के साथ बिजनेस में हाथ बताया और अब एक मशहूर बिजनेसमैन बन चुके हैं।
ऐसा रहा था करियर
आर्यमन बिरला ने साल 2017 में मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। इसके बाद आर्यमन बिरला ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 9 मैच खेले जिसमें 16 पारियों में आर्यमन बिरला ने 414 रन बनाए। इस दौरान आर्यमन बिरला के नाम एक शतक और एक अर्धशतक भी दर्ज है लिस्ट ए के चार मैच में भी आर्यमन बिरला हिसार है लेकिन वह सिर्फ 36 रन ही बना पाए।
Read More-धोनी की वजह से खत्म हुआ था इस खिलाड़ी उभरता करियर? टेस्ट मैच में लिए 10 विकेट फिर भी हो गए बाहर