किस खिलाड़ी के साथ है रोहित शर्मा की लड़ाई? आकाश चोपड़ा ने दिया जबाव

148
Rohit Sharma

Rohit Sharma: रोहित शर्मा को भारतीय टीम के सबसे शांत खिलाड़ियों में गिना जाता है क्योंकि रोहित शर्मा हमेशा ही खिलाड़ियों के साथ शांत व्यवहार करते नजर आते हैं लेकिन मैदान पर क्रिकेट मैच के दौरान रोहित शर्मा की गालियां भी काफी मशहूर है। क्योंकि क्रिकेट मैच के दौरान रोहित शर्मा को कई बार अपने साथी खिलाड़ियों को गाली देते हुए भी देखा गया है लेकिन वह हमेशा खिलाड़ियों के साथ मजाक भरे अंदाज में मस्ती करते नजर आते रहते हैं। लेकिन कई लोगों के मन में सवाल रहता है कि क्या रोहित शर्मा की किसी खिलाड़ी के साथ लड़ाई भी है? तो इस सवाल का जवाब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने दिया है।

किसके साथ है रोहित शर्मा की लड़ाई?

आकाश चोपड़ा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आकाश चोपड़ा रोहित शर्मा की काफी तारीफ करते नजर आ रहे हैं और वीडियो में आकाश चोपड़ा कहते हैं कि “मैंने कोई ऐसा सिंगल आदमी नहीं देखा, ये बात मैं सबके लिए नहीं कह सकता हूं, पर रोहित के लिए कह सकता हूं कि मैंने कोई भी ऐसा बंद नहीं देखा जो कहे कि रोहित अच्छा नहीं है। कोई तो होगा जिससे उसकी लड़ाई होगी, जो उसको पसंद नहीं करता हो, लेकिन मैंने तो अभी तक किसी को नहीं देखा। मजेदार बात यह है कि वो मेरे दोस्त नहीं है। मैं उन्हें दोस्त नहीं कहूंगा। परिचित हैं। मिल जाते हैं तो अच्छे से बात करते।”

वनडे और टेस्ट की कमान संभाल रहे रोहित

T20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा भारतीय T20 टीम के कप्तान नहीं रहे हैं लेकिन अभी भी रोहित शर्मा भारतीय टीम की टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में अगुवाई कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा भारतीय टीम के कमान संभाल रहे हैं। T20 सीरीज में भारत के कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे।

Read More-नए आशियाने के मालिक बने श्रेयस अय्यर, मुंबई में खरीदा नया घर