Virat Kohli: विराट कोहली पिछले 18 साल से लगातार इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी को जिताने की कोशिश कर रहे थे। फैंस आरसीबी को एक बार चैंपियन बनते हुए देखना चाहते थे। आरसीबी के चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली इमोशनल हो गए हैं और उन्होंने आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
क्या रिटायर होंगे विराट कोहली?
आईपीएल 2025 में आरसीबी के विजेता बनने के बाद मैदान पर ही विराट कोहली के आंसू छलक पड़े थे जिसके बाद उन्होंने बयान देते हुए कहा “मुझे यह गेम खेलना का मौका कुछ सालों के लिए ही मिला है। हम सभी के करियर की एक एंड डेट होती है। जब मैं संन्यास लूंगा तो घर पर बैठकर यह कहना चाहूंगा कि मैंने इस खेल को अपना सबकुछ दिया। मैं एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नहीं खेल सका। मैं पूरे 20 ओवर खेलना चाहता हूं। मैं इसी तरह का खिलाड़ी हूं। जब आप पूरे गेम में मैदान पर रहते हैं तो अलग-अलग तरह से टीम की मदद करते हैं।”
कोहली ने खेली 43 रन की पारी
आईपीएल 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने 35 गेंद में 43 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने बताया कि वह आगे अभी आरसीबी के लिए खेलना जारी रखेंगे जब उन्हें लगेगा कि उनका समय हो चुका है तब वह संन्यास ले लेंगे। इससे पहले विराट कोहली ने T20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।
Read More-RCB की जीत के बाद हार्दिक के निकले आंसू, भाई क्रुणाल पांड्या को लेकर कही ये बात