भारत- बांग्लादेश के बीच नहीं होगा मैच? BCB ने BCCI को लेकर किया बड़ा खुलासा

भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं चल रहे हैं। जिस कारण भारत के बांग्लादेश दौरे पर जाने को लेकर कुछ साफ नहीं है। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी किए गए एक बयान में बड़ा खुलासा किया गया है।

12
Ind vs Ban

Ind vs Ban: भारत और इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश का सामना करना है भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे और T20 सीरीज खेली जाएगी। लेकिन भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं चल रहे हैं। जिस कारण भारत के बांग्लादेश दौरे पर जाने को लेकर कुछ साफ नहीं है। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी किए गए एक बयान में बड़ा खुलासा किया गया है।

क्या बोला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड?

बांग्लादेश और भारत के बीच होने वाली सीरीज को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा- “हमारी BCCI के साथ अच्छी बातचीत चल रही है। जरूरी नहीं कि यह सीरीज अगस्त-सितंबर में ही हो, अगर सरकार द्वारा अभी मंजूरी नहीं मिलती तो हम भविष्य में किसी और वक्त पर इस सीरीज का आयोजन करेंगे।”

खेली जाएगी वनडे और T20 सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे पर जाने का फैसला भारत सरकार पर निर्भर करता है। अगर भारत सरकार की तरफ से टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे पर जाने की मंजूरी मिल जाती है तो पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम और टीम इंडिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज शुरू होगी इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद 26 अगस्त से T20 सीरीज शुरू होगी जिसका पहला मुकाबला 26 अगस्त को खेला जाएगा।

Read More-Ind vs Eng के बीच दूसरे टेस्ट के लिए हुआ प्लेइंग 11 का ऐलान, इस गेंदबाज की नहीं हुई वापसी