Thursday, December 4, 2025

क्रिकेट और ग्लैमर की इस जोड़ी से जल्द आएगी ‘गुड न्यूज’? माहिका शर्मा के हिंट ने बढ़ाया सस्पेंस!

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी कथित गर्लफ्रेंड और मॉडल-एक्ट्रेस माहिका शर्मा के साथ मालदीव्स में वेकेशन मना रहे हैं। माहिका ने इस खास मौके पर अपने सोशल मीडिया हैंडल से लगातार तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें वो हार्दिक के साथ नजर आ रही हैं। यही नहीं, माहिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी में जल्द बड़ी “खुशखबरी” देने की बात भी कही है, जिससे फैंस के बीच हलचल और बढ़ गई है।

फैशन वीक छोड़ा, अनाउंसमेंट को बताया खास’

माहिका शर्मा ने इस बार दिल्ली में हुए लैक्मे फैशन वीक में हिस्सा नहीं लिया, जबकि वो इस शो की रेगुलर फेस रही हैं। उनके इस फैसले को लेकर उनकी एक दोस्त ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की जिसमें लिखा गया, “इस सीजन में तुम्हारी बहुत याद आई, लेकिन इस अनाउंसमेंट के लिए हमेशा रुकी रही।” इस स्टोरी को माहिका ने रीशेयर करते हुए लिखा, “उफ्फ, कितना प्यारा है। जल्द ही आप सभी से मुलाकात होगी! यकीन मानिए ये इंतजार बेकार नहीं जाएगा।” इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो पर्सनल लाइफ से जुड़ी कोई अहम खबर साझा कर सकती हैं।हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड Mahieka Sharma देने वाली हैं गुड न्यूज, तस्वीरें दिखाकर बोलीं- 'ये इंतजार बेकार नहीं जाएगा

‘तस्वीरों में दिखी बॉन्डिंग, हाथ थामे नजर आए हार्दिक’

माहिका ने मालदीव्स से जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें वो येलो ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। एक कोलाज फोटो में वो हार्दिक पांड्या का हाथ थामे नजर आ रही हैं, जो दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों का संकेत देता है।हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड Mahieka Sharma देने वाली हैं गुड न्यूज, तस्वीरें दिखाकर बोलीं- 'ये इंतजार बेकार नहीं जाएगा हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड Mahieka Sharma देने वाली हैं गुड न्यूज, तस्वीरें दिखाकर बोलीं- 'ये इंतजार बेकार नहीं जाएगाइसके अलावा उन्होंने कुछ खाने-पीने की और समुद्र किनारे बिताए लम्हों की झलक भी पोस्ट की है। इन तस्वीरों को देखकर साफ समझ आता है कि दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं और एक-दूसरे के साथ बेहद कम्फर्टेबल हैं।

RAED MORE-बिपिन जोशी कहां हैं? ट्रंप की डील से छूटे 20 बंधक, पर हिंदू छात्र का अब तक सुराग नहीं

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img