BCCI अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठेंगे सचिन? 28 सितंबर से पहले आई बड़ी अपडेट ने बढ़ाई हलचल

सचिन तेंदुलकर के नाम पर लगाई जा रही अटकलों के बीच उनकी कंपनी ने दिया बड़ा बयान, चुनाव से पहले चर्चाओं का बाजार गर्म।

430
sachin tendulkar

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद को लेकर इन दिनों सस्पेंस बना हुआ है। रोजर बिन्नी के पद छोड़ने के बाद अब यह कुर्सी खाली हो रही है और नए अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम इस पद के लिए जोर-शोर से लिया जाने लगा। सोशल मीडिया पर लगातार यह दावे किए जाने लगे कि 28 सितंबर को होने वाले चुनाव में सचिन तेंदुलकर नए BCCI अध्यक्ष बन सकते हैं। लेकिन अब सचिन की कंपनी SRT स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने इस पर आधिकारिक बयान जारी किया है।

SRT स्पोर्ट्स मैनेजमेंट का आधिकारिक बयान

कंपनी ने साफ शब्दों में कहा है कि सचिन तेंदुलकर के BCCI अध्यक्ष बनने की सभी खबरें पूरी तरह से निराधार हैं। स्टेटमेंट में लिखा गया, “हमें उन रिपोर्ट्स और अफवाहों की जानकारी है जिनमें दावा किया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर नए BCCI प्रेसिडेंट हो सकते हैं। हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है। सभी से निवेदन है कि इस तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें।” इस बयान के बाद सचिन के अध्यक्ष बनने की अटकलों पर फिलहाल विराम लगता नजर आ रहा है।

28 सितंबर को होगा बड़ा फैसला

गौरतलब है कि 28 सितंबर को BCCI के चुनाव होने वाले हैं। इसी दिन एशिया कप 2025 का फाइनल भी खेला जाएगा। इस चुनाव में अध्यक्ष के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चेयरमैन समेत कई अहम पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की बागडोर किसके हाथ में जाती है। रोजर बिन्नी ने 2022 से अब तक अध्यक्ष पद संभाला और अब उनकी जगह कौन लेगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं।

Read More-पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए शाहरुख खान बने मसीहा? 1500 परिवारों तक पहुंची मदद ने बढ़ाई उम्मीदें