Friday, December 5, 2025

10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलते दिखेंगे रोहित शर्मा? वानखेड़े में करेंगे अभ्यास

Rohit Sharma: टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब दर्शन के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सवालों के घेरे में आ गए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी जा रही है भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले 10 साल से रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आए हैं इसी बीच एक सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित शर्मा की वापसी रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट में हो सकती है और रोहित शर्मा जल्द ही प्रैक्टिस शुरू करने वाले हैं।

रोहित शर्मा की होगी रणजी में वापसी?

हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने बताया है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मन बना सकते हैं रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। रोहित शर्मा वानखेड़े स्टेडियम में जल्दी प्रैक्टिस शुरू करने आ सकते हैं हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना दिलचस्प किया होगा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा क्या फैसला लेते हैं?

10 साल पहले खेली थी रणजी ट्रॉफी

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को आखिरी बार साल 2015 में रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा गया था इसके बाद पिछले 10 साल से रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में नहीं खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रोहित शर्मा की खराब फार्म के कारण वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं जिस कारण अब उन्हें कई दिग्गज डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की सलाह दे रहे हैं।

Read More-19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी, लेकिन भारत और पाकिस्तान ने अभी तक नहीं किया टीम का ऐलान

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img