IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से ठीक पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है। इस बार मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी उतरने वाले हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत और केएल राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर जैसे कई खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के बड़े अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है। इसके बाद लोगों को लग रहा है कि ऋषभ पंत को सीएसटी खरीद सकती है।
सीएसके के अधिकारी ने दिया बड़ा बयान
हाल ही में अंबाती रायडू के साथ बातचीत करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथम ने कहा “हमारे लिए ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे और मथीशा पाथिराना को रिटेन करने का फैसला लेना आसान था। मगर हम जानते थे कि इन खिलाड़ियों को रिटेन करने गए तो हमारा पर्स काफी खाली हो जाएगा। हम जानते हैं कि ऑक्शन में जब अन्य बड़े भारतीय खिलाड़ियों को खरीदने की बारी आएगी तो हम ज्यादा ऊंची बोली नहीं लगा पाएंगे। हम कोशिश करेंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम उन्हें खरीद पाएंगे।”
पंत पर लगा सकती है बड़ी बोली
ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी कर रहे थे लेकिन आईपीएल 2025 से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया। जिस कारण अब ऋषभ पंत मेगा ऑक्शन में उतरने वाले हैं। ऋषभ पंत भारतीय टीम के एक विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और वह लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिस कारण कोई भी टीम उन्हें अपने साथ जोड़ना जरूर चाहेगी और उन पर बड़ी बोली लगेगी।
Read More-ऑस्ट्रेलिया के घर में घुसकर पाकिस्तान ने रचा इतिहास, 22 साल बाद जीती वनडे सीरीज