Sunday, January 18, 2026

IND vs ENG 4th Test: बुमराह की जगह उतरेगा नया ताश का पत्ता? अंशुल कंबोज की एंट्री ने बढ़ाया सस्पेंस!

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. टीम इंडिया के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ से कम नहीं, क्योंकि इंग्लैंड यहां वापसी करता है तो भारत के सीरीज जीतने की उम्मीदें बुरी तरह डगमगा सकती हैं. ऐसे में चौथे टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वॉड में एक नया नाम जोड़ा गया है— अंशुल कंबोज. युवा तेज गेंदबाज को चोटिल अर्शदीप सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया है, लेकिन सवाल यह है कि क्या वह सीधे प्लेइंग इलेवन में जगह बनाएंगे?

क्या बुमराह की जगह पर मिलेगा मौका?

सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन लगातार मैच खेलने से उनकी थकान और फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट सतर्क है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम बुमराह को आराम देने पर विचार कर सकती है और इसी योजना के तहत अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि अभी तक इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे या नहीं.

शानदार अंशुल कंबोज का घरेलू रिकॉर्ड

हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर सलेक्टर्स का ध्यान खींचा है. उनकी गेंदबाज़ी में गति के साथ स्विंग का शानदार मिश्रण है. टीम में उनकी एंट्री ने एक नई चर्चा को जन्म दिया है—क्या भारत अब युवा गेंदबाज़ों पर भरोसा बढ़ा रहा है? या फिर यह केवल एक बैकअप विकल्प है? चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन सामने आते ही इन तमाम सवालों पर से पर्दा हट जाएगा.

Read More-IND vs PAK का महा मुकाबला हुआ रद्द, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स को लेकर लिया गया बड़ा फैसला

 

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img