Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद से बढ़ते तनाव के बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। अब किसी भी पत्रकार को राजनीतिक सवाल पूछने की इजाजत नहीं होगी। एसीसी का कहना है कि राजनीतिक विवाद खेल की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं और खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव बनाते हैं। रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद कई पत्रकारों ने सख्त सवाल उठाए थे, जिसके चलते माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था।
PCB की गैरमौजूदगी से बढ़ा सस्पेंस
इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के एक वरिष्ठ सदस्य ने सवाल उठाया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम के ट्रेनिंग में मौजूद होने के बावजूद मैच पूर्व होने वाली अनिवार्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा क्यों नहीं लिया। अधिकारी ने कहा, “अगर कोई संक्रामक बीमारी है या टीम किसी शोक में है तो मामला समझ में आता है, लेकिन बिना कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूरी बनाना सवाल खड़े करता है।”
पत्रकारों की नाराजगी
पत्रकारों का मानना है कि राजनीतिक सवालों पर बैन लगाने का फैसला पारदर्शिता के खिलाफ है। उनका कहना है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस का मकसद ही मुश्किल सवालों के जवाब लेना होता है। अब देखना यह होगा कि एसीसी और आईसीसी इन विवादों पर किस तरह का रुख अपनाते हैं, क्योंकि क्रिकेट फैंस भी इस मुद्दे पर बंटे हुए नजर आ रहे हैं।