Michell Marsh: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर में मिचेल मार्श इंडियन प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार खिलाड़ी में मिचेल मार्श आईपीएल में इस बार ऋषभ पंत के कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लखनऊ में दिल्ली के खिलाफ जब मुकाबला खेला तब में मिचेल मार्श का बल्ला खूब चला है लेकिन इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी नहीं की जिसको लेकर वजह भी सामने आई है।
मिचेल मार्श क्यों नहीं कर रहे गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मिचेल मार्श आईपीएल के दौरान इस सीजन में गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आएंगे क्योंकि पिछले साल सितंबर के महीने में मिचेल मार्श के कमर में डिस्क की समस्या उत्पन्न हुई थी। इसके बाद में मिचेल मार्श को विशेषज्ञों की सलाह पर कुछ दिनों के आराम के बाद सिर्फ बल्लेबाजी की अनुमति दी गई है इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी मिचेल मार्श को आईपीएल में गेंदबाजी करने के लिए मना किया है।
दिल्ली के खिलाफ खेली धुआंधार पारी
मिचेल मार्श ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए कल 24 मार्च को आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली है। लखनऊ के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद में 72 रन की पारी मिचेल मार्श के द्वारा खेली गई है। जिस कारण लखनऊ में दिल्ली को 210 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन दिल्ली में आशुतोष शर्मा की पारी के दम पर एक विकेट से जीत दर्ज की और लखनऊ को हरा दिया।
Read More-हैदराबाद में हुई रनों की बारिश, SRH ने राजस्थान को 44 रनों से हराया, ईशान किशन ने जड़ा शतक