Devid Warner: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में वैसे तो एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी भरे हुए हैं। लेकिन डेविड वॉर्नर का नाम दुनिया के सलामी ओपनर बल्लेबाजों में आता है। डेविड वार्नर हमेशा मैदान पर अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं। डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए कई मैच विनिंग पारी खेली है और कई बार ऑस्ट्रेलिया को मुसीबत से निकला है। किस गेंदबाज का सामना करना डेविड वार्नर के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल होता है? इस बात का जवाब खुद डेविड वार्नर ने दिया है।
डेविड वार्नर के लिए ये गेंदबाज है सबसे खतरनाक
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्हें किस गेंदबाज का सामना करने में सबसे ज्यादा मुश्किल होती है? डेविड वार्नर ने बिना देरी किए हुए जवाब देते हुए साउथ अफ्रीका टीम के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम लिया है। डेल स्टेन डेविड वार्नर के लिए सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं। डेल स्टेन का सामना करना डेविड वार्नर के लिए सबसे मुश्किल होता था। साउथ अफ्रीका के पूर्व महान क्रिकेटर डेल स्टेन डेविड वार्नर ही नहीं बल्कि अपनी घातक गेंदबाजी से दुनिया के कई महान और सलामी बल्लेबाजों को ढेर किया है। डेल स्टेन का नाम क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में आता है।
वनडे से संन्यास ले चुके डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 1 जनवरी को इंटरनेशनल वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 50 ओवर का मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला है।
Read More-विराट और अनुष्का ने फैमिली के साथ मनाया न्यू ईयर, वायरल हो रहा बेटी वामिका के डांस का वीडियो