कब होगा IPL 2025 के टूर्नामेंट का आयोजन? शेड्यूल को लेकर आया बड़ा अपडेट

पहले आईपीएल 14 मार्च से शुरू होने वाला था जिसके बाद इसे बढ़ाकर 21 मार्च कर दिया गया है। जबकि आईपीएल का फाइनल मुकाबला 25 मई को आयोजित हो सकता है।

79
IPL

IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के बाद इंडियन प्रीमियर लीग का टूर्नामेंट खेलना है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने नहीं आया है लेकिन इसी बीच आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कब आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी कर सकता है?

कब जारी होगा आईपीएल का शेड्यूल?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के टूर्नामेंट को लेकर हाल ही में एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि बीसीसीआई अगले हफ़्ते आईपीएल 2025 के शेड्यूल को जारी कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार पहले आईपीएल 14 मार्च से शुरू होने वाला था जिसके बाद इसे बढ़ाकर 21 मार्च कर दिया गया है। जबकि आईपीएल का फाइनल मुकाबला 25 मई को आयोजित हो सकता है। लेकिन अभी तक आईपीएल 2025 के शेड्यूल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है।

कोलकाता बनी थी चैंपियन

आईपीएल 2024 के टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स ने बहुत ही धमाकेदार प्रदर्शन किया था जिस कारण इन दोनों टीमों का सामना फाइनल के महा मुकाबले में हुआ था जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और आईपीएल 2024 की चैंपियन बनी थी। परंपरागत आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता और हैदराबाद के बीच होगा क्योंकि पिछले सीजन की फाइनल खेलने वाली टीमों को अगले सीजन का पहला मुकाबला खेलना होता है।

Read More-इंग्लैंड का सुपड़ा साफ करने अहमदाबाद पहुंची Team India, इस अंदाज में दिखे भारतीय खिलाड़ी