Ind vs Eng: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए 6 जून को रवाना हो गई है जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के लिए रवाना हुई है इंडिया के खिलाड़ी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं। इस दौरान एक फैन ऋषभ पंत से रोहित शर्मा को लेकर सवाल करता है जिस पर ऋषभ पंत मजेदार जवाब देते हैं।
रोहित शर्मा कहां है?
सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ कई खिलाड़ी एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं इस दौरान एक फैन ऋषभ पंत से रोहित शर्मा के बारे में पूछते हुए कहता है कि “रोहित शर्मा कहां है?” इस सवाल का जवाब ऋषभ पंत नाम मजाकिया अंदाज में दिया और उन्होंने कहा “रोहित भाई गार्डन में घूम रहे हैं।” इसके बाद वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं फिर फैन पूछता है कि ‘गार्डन की याद तो आएगी ना?’ इस पर फिर पंत बोलते हैं कि “हां, गार्डन की तो याद आएगी ही बहुत।”
रोहित शर्मा ले चुके सन्यास
आपको बता दे इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में गई हुई है। रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ के साथ नजर नहीं आएंगे जबकि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का चयन किया गया है।
Read More-बेंगलुरु भगदड़ के बाद विराट कोहली की होगी गिरफ्तारी? पुलिस में दर्ज हुई शिकायत