Saturday, December 20, 2025

‘आपका ट्रेडमार्क स्टाइल याद किया जाएगा…’ धवन के रिटायरमेंट पर क्या बोले विराट कोहली

Shikhar Dhawan Retirement: टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी प्रारूप को अलविदा कह दिया है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट से भी शिखर धवन ने अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। इसके बाद भारतीय टीम के कई बड़े क्रिकेटर शिखर धवन को रिटायरमेंट की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने की शिखर धवन के रिटायरमेंट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने शिखर धवन को लेकर पोस्ट शेयर किया है।

कोहली ने धवन को लेकर शेयर किया पोस्ट

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी शिखर धवन को रिटायरमेंट की शुभकामनाएं दी हैं और अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर विराट कोहली ने लिखा “शिखर धवन आपके बैखौफ डेब्यू से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर बल्लेबाजों में से एक बनने तक, आपने हमें चीयर करने के लिए अनगिनत यादें दीं। खेल के लिए आपका जुनून, आपकी स्पोर्ट्समैनशिप और आपकी ट्रेडमार्क स्माइल को याद किया जाएगा, लेकिन आपकी विरासत जिंदा रहेगी। यादों, न भूलने वाले प्रदर्शन और हमेशा दिल से लीड करने के लिए शुक्रिया। आपको अगली पारी के लिए शुभकामनाएं, मैदान के बाहर गब्बर!”

कोहली के साथ काफी समय तक खेले धवन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन में रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ काफी लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेला है। एक समय ऐसा था जब रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ओपनिंग पर आते थे और विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आते थे और यह तीनों खिलाड़ी अकेले दम पर भारतीय टीम को मैच जीत देते थे। इसके बाद भारतीय फैंस हमेशा ही शिखर धवन को मिस करेंगे।

Read More-कैसे क्रिकेट में गब्बर के नाम से मशहूर हुए शिखर धवन? हैरान कर देगी वजह

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img