Shoaib Malik on Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम t20 विश्व कप 2024 के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में आ गए हैं। क्योंकि t20 विश्व कप 2024 में खराब कप्तानी के बाद बाबर आजम पर उनके ही देश के कई दिग्गज सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने बाबर आजम को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है जिसमें बाबर आजम को शोएब मलिक ने सभी फॉर्मेट के लिए अनफिट बता दिया है।
शोएब मलिक ने बाबर को लेकर कही ये बात
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की बल्लेबाजी पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं इस दौरान शोएब मलिक बाबर आजम को लेकर कहते हैं कि “हमारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन है? हमारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बाबर आजम है। मैं सिर्फ शीर्ष 4-5 टीमों के बारे में बात कर रहा हूं। क्या बाबर उन टीमों की प्लेइंग इलेवन में फिट हो सकता है? ऑस्ट्रेलिया, भारत या इंग्लैंड की, विशेष टीम से टी20 फॉर्मेट में? इसका जवाब है, नहीं।”
Shoaib Malik 🗣️: Babar Azam cant be fitted in any top international side like India, Australia, England etc. He further said .. Even Nepal will not pick Babar Azam in their team. #INDvsENG #INDvSA #PakistanCricket pic.twitter.com/iGhlznQ6Kk
— Ramiz Raju Ratio (@NasserHussRRR) June 29, 2024
T20 विश्व कप 2024 में ऐसा था बाबर आजम का प्रदर्शन
कप्तानी में बाबर आजम तो बुरी तरह से नाकाम साबित ही हुए हैं इसके अलावा बल्ले से भी बाबर आजम ने बहुत ही घटिया प्रदर्शन किया है t20 विश्व कप 2024 के चार मैच में पावर आज में बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 122 रन बनाए थे इस दौरान बाबर आजम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 का था। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का T20 विश्व कप 2024 में स्ट्राइक रेट 101.66 था।
Read More-रोहित के संन्यास के बाद कौन होगा टीम इंडिया का अगला कप्तान? ये दो खिलाड़ी है प्रबल दावेदार