किसी के नहीं होने से किसी को…’ रोहित-विराट के टेस्ट संन्यास पर ये क्या बोले हेड कोच गौतम गंभीर

रोहित शर्मा के संन्यास के कुछ दिन बाद ही विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का मन बना लिया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर चुप्पी तोड़ी है और बड़ा बयान दिया है।

132
Gautam Gambhir on Rohit-Virat Retirement

Gautam Gambhir on Rohit-Virat Retirement: रोहित शर्मा और विराट कोहली युग के महान बल्लेबाज माने जाते हैं। लेकिन रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया। रोहित शर्मा के संन्यास के कुछ दिन बाद ही विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का मन बना लिया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर चुप्पी तोड़ी है और बड़ा बयान दिया है।

गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा विराट कोहली के संन्यास के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया आती है जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान देते हुए कहा “जब आप खेल खेलना शुरू करते हैं और छोड़ते हैं, ये बिल्कुल ही व्यक्तिगत फैसला होता है। किसी के पास अधिकार नहीं है कि, चाहे वो कोच हो, सिलेक्टर हो, या इस देश का कोई भी व्यक्ति, किसी के पास अधिकार नहीं है कि आपको बताए कि कब रिटायरमेंट लेना है या नहीं लेना। ये उन्ही का फैसला होता है।”

रोहित और विराट की खलेगी कमी

इंटरव्यू में जब आगे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से सवाल किया जाता है कि क्या भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी महसूस होगी? इस सवाल का जवाब देते हुए हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया “हां, ये हमारे लिए मुश्किल होगा, लेकिन फिर भी ऐसे लोग होंगे जो निश्चित रूप से अपना हाथ आगे बढ़ाएंगे। किसी के नहीं होने से अन्य व्यक्ति को देश के लिए कुछ विशेष करने का अवसर मिल। यही सवाल मुझसे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूछा गया था जब जसप्रीत बुमराह वहां नहीं थे। वहां भी ऐसा ही हुआ, और इससे किसी अन्य खिलाड़ी को देश के लिए कुछ ख़ास करने का मौका मिला।”

Read More-देश सेवा सबसे बड़ा गर्व… रोहित-विराट के बाद इस दिग्गज ने भी टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, किया सन्यास का ऐलान